Home Sports दूसरा टेस्ट मैच हारा भारत तो WTC पॉइंट्स टेबल से लगेगा झटका,...

दूसरा टेस्ट मैच हारा भारत तो WTC पॉइंट्स टेबल से लगेगा झटका, छिन जाएगा नंबर-1 का ताज?

0
दूसरा टेस्ट मैच हारा भारत तो WTC पॉइंट्स टेबल से लगेगा झटका

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। मेहमान टीम के लाजवाब प्रदर्शन की वजह से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

पहली पारी में मिली 103 रनों की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड की भारत पर कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 156 रनों पर सिमट गया था। भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घर पर मात्र एक बार 300 से अधिक रन के टारगेट को चेज किया है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन कर ही भारत यह मैच जीत सकता है।

अगर भारत न्यूजीलैंड से दूसरा टेस्ट हारता है तो वह 2012 के बाद घर पर पहली टेस्ट सीरीज हारेगा। जी हां, न्यूजीलैंड पहला टेस्ट 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

WTC फाइनल का भी सफर मुश्किल कर

न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत का WTC फाइनल का भी सफर मुश्किल कर रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि भारत इस सीरीज में 3-0 से मेहमानों का सूपड़ा साफ करेगा, मगर यहां तो हालात उलटे दिखाई दे रहे हैं।

फैंस के जहन में सवाल है कि अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी हारता है तो क्या उनके सिर से WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज छिन जाएगा.

WTC पॉइंट्स टेबल में 68.06 प्रतिशत अंक

तो इसका जवाब है, नहीं। भारत के नाम फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में 68.06 प्रतिशत अंक है। अगर टीम इंडिया यह टेस्ट मैच हारती है तो उनके खाते में 62.82 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 62.50 प्रतिशत अंक हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मामूली अंतर रह जाएगा।

हां, अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में भारत को किसी गलती की वजह से अंकों का जुर्माना झेलना पड़ता है तो जरूर टीम इंडिया नंबर-1 का ताज खो देगी।

Read Also:

Exit mobile version