Jay Shah Become ICC Chairman: बीसीसीआई के सचिव जय शाह के अगले आईसीसी चेयरमैन बनने की संभावना है। 16 में से 15 क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जय शाह का समर्थन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जय शाह 27 अगस्त से पहले ही आईसीसी के इस पद के लिए अपना नामांकन कर देंगे। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। अगर जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बनते हैं तो 1 दिसंबर से वो अपना कार्यभार संभालेंगे।
इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो उनकी जगह बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जय शाह के आईसीसी में जाने के बाद कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं वो कौन-कौन से चेहरे हैं, जो बीसीसीआई के अगले सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
Meet Jay Shah the next ICC Chairman.
Born in a poor family, Jay Shah struggled to make ends meet.
He was an outsider with no connection to anyone powerful, yet by his sheer hardwork and passion for cricket made his way into Indian Cricket.
With his brilliant organisational… pic.twitter.com/sLa2cckWA9
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 21, 2024
राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला बीसीसीआई के मौजूदा उपाध्यक्ष हैं और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद हैं। उन्हें जय शाह का करीबी माना जाता है और वो लंबे समय से इस पद पर बने हुए हैं। ऐसे में संभावना है कि बीसीसीआई पदों में फेरबदल करे और 1 साल के लिए राजीव शुक्ला को सचिव के पद पर नियुक्त करे। राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का सचिव बनने में कोई आपत्ति भी नहीं होगी, क्योंकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रबर-स्टैम्प की तरह होते हैं।
Sourav Ganguly, Rajiv Shukla and the ICC chairman watching the match. pic.twitter.com/vbtiOq1RjR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
आशीष शेलार
आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं और एमसीए (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन) में उनका बड़ा नाम हैं। वो महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा भी हैं। हालांकि बीसीसीआई सचिव का पद काफी समय लेने वाला काम है और वो राजनेता के तौर पर इसमें कितना वक्त देने को तैयार होंगे, ये उनपर ही निर्भर होगा। बीसीसीआई के सचिव पद की दौड़ में आशीष सेलार भी एक बड़ा नाम है।
अरुण धूमल
अरुण धूमल मौजूदा समय में आईपीएल के चेयरमैन हैं और उनके पास बोर्ड चलाने के लिए जरूरी अनुभव भी है। वो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई अरुण धूमल को क्या इस जिम्मेदारी को भी देने के लिए तैयार है।
देवजीत लोन सैकिया
देवजीत सिंह सैकिया वर्तमान में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं। हाालंकि उनका नाम इतना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन उन्होंने जय शाह के साथ काम किया है और बीसीसीआई प्रशासन में उनकी भी अहम भूमिका है। ऐसे में उन्हें भी पदोन्नत किया जा सकता है।
और कौन है दावेदार
बीसीसीआई के सचिव पद पर रोहन जेटली, अविषेक डालमिया, दिलशेर खन्ना, विपुल फड़के और प्रभतेज भाटिया जैसे युवा प्रशासकों पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई के एक पूर्व सचिव ने कहा था कि बीसीसीआई की सत्ता संरचना आम तौर पर उन लोगों को तरजीह देती है जो सिस्टम में रहे हैं, ऐसे में किसी नए चेहरे को शीर्ष पद मिलना असंभव है।
Read Also:
- सिर्फ 15 हजार में मिलेगा Motorola का धांसू फोन, यहाँ देखें डिटेल्स
- Google Pixel 7 Pro और Samsung S23 पर 40 हजार की बम्पर छूट, जानिए कौन सा आपके लिए बेस्ट
- Powerful 5G phone : पावरफुल 5G फोन ₹15000 से कम में, चेक डिटेल्स