Home Sports अगर जय शाह बने ICC चेयरमैन तो क्या भारत को होगा फायदा...

अगर जय शाह बने ICC चेयरमैन तो क्या भारत को होगा फायदा ? सुनील गावस्कर ने सरल शब्दों में बताया

0
If Jay Shah becomes ICC chairman, will India benefit? Sunil Gavaskar explained in simple words

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चेयरमैन जय शाह बनते हैं तो इससे किसको सबसे ज्यादा लाभ होगा? सुनील गावस्कर का मानना है कि जिस तरह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बढ़ाया है, उसी तरह वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बढ़ाएंगे और इससे महिला और पुरुष दोनों ही तरह के क्रिकेटरों को लाभ पहुंचेगा।

सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार को लिखे अपने कॉलम में कहा, “पूरी संभावना है कि जय शाह अगले ICC अध्यक्ष होंगे। जिस तरह उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काम किया है, पुरुष और महिला दोनों ही तरह के खिलाड़ियों को इससे लाभ होगा। जब ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए नहीं जाने का फैसला किया, जिसके वे हकदार थे, तो मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि बार्कले के फैसले को जय शाह ने मजबूर किया था।”

उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट ने जिस तरह से आकार लिया है, वह भी बीसीसीआई और उसके प्रशासन की देन है। पुरुष और महिला दोनों ही टीमें जिस तरह का क्रिकेट खेल रही हैं, वह भी इस खेल के भारत में फलने-फूलने का एक बड़ा कारण है। अगर टीम जीत नहीं रही होती, तो प्रायोजक दूर रहते। खिलाड़ियों और प्रशासकों दोनों की शानदार टीमवर्क बताती है कि भारतीय क्रिकेट इतनी स्वस्थ स्थिति में क्यों है। यह हमेशा ऐसा ही रहे।”

जय शाह इस समय बीसीसीआई के सचिव हैं और उन्होंने कई अहम कदम अपने पिछले कई सालों के कार्यकाल के दौरान उठाए। इससे सीधे तौर पर भारतीय क्रिकेट को फायदा हुआ।

पैसों के मामले में बीसीसीआई पहले ही सबसे आगे थी और अब वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग की मालिक है। खिलाड़ियों को भी भरपूर पैसा बीसीसीआई से मिल रहा है.

Read Also: 

  1. टेस्ट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, मैच से पहले दी बड़ी खुशखबरी
  2. एमएस धोनी नहीं रोहित शर्मा और ये धुरंधर खिलाड़ी है रिंकू सिंह की पहली पसंद
  3. Gold Silver Price Today (27 Aug) : सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव

Exit mobile version