Home News अगर ऐसा हुआ तो “केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच हार जायेगी टीम...

अगर ऐसा हुआ तो “केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच हार जायेगी टीम इंडिया”, आकाश चोपड़ा बतायी हार की जड़

0
IND VS SA 2ND TEST MATCH

IND VS SA 2ND TEST MATCH : अगर ऐसा हुआ तो “केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच हार जायेगी टीम इंडिया”, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इस मैच में भारतीय टीम के पास हारने का सिर्फ एक तरीका है कि अगर साउथ अफ्रीका की टीम ने 150 या इससे ज्यादा रन की बढ़त ले ली तो टीम इंडिया की जीत मुश्किल हो जाएगी। आपको बता दें ऐसा संभव भी हो सकता है। क्योंकि ये साउथ अफ्रीका का ये होम ग्राउंड है।

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने…

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बताया है कि केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को कितने रनों की बढ़त की जरूरत होगी, जिससे कि भारतीय टीम को हराया जा सके। पहले दिन इस मैच में कुल 23 विकेट गिरे थे। साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने 153 रन बनाए थे। इसके बाद तीन विकेट फिर से साउथ अफ्रीका के गिरे।

साउथ अफ्रीका ने 150 या इससे ज्यादा का लक्ष्य भारत को दे दिया तो…

पिच की वजह से आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर चौथी पारी में साउथ अफ्रीका ने 150 या इससे ज्यादा का लक्ष्य भारत को दे दिया तो फिर मेजबान टीम मुकाबला जीत सकती है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। अपने यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारतीय टीम मुकाबला जीतने की दावेदार है।

 Read Also: सिराज ने चटकाये आधे दर्जन से ज्यादा विकेट, 55 रन पर धराशाही हुई मेजबान टीम

उन्होंने कहा, “हमने फिर से तीन विकेट (दूसरी पारी में) ले लिए हैं। हम अभी भी गेम में काफी आगे हैं। मैच दूसरे दिन खत्म हो जाएगा। आप पांच दिवसीय टेस्ट मैच क्यों रखते हैं? पहला मैच तीन दिन और दूसरा मैच दो दिन चलेगा।” उन्होंने आगे ये भी बताया कि मैच कब भारत के लिए कठिन हो सकता है।

आकाश बोले, “मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन भारत के लिए हारने का एकमात्र मौका यह है कि अगर दक्षिण अफ्रीका को 150 रन की बढ़त मिल जाए। इसके अलावा, मुझे लगता है कि हम ड्राइविंग सीट पर हैं। ऐसे में उम्मीद यही है कि जब यह मैच खत्म होगा तो सीरीज 1-1 से बराबर होगी और हम केपटाउन टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज कर चुके होंगे।”

दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत से 36 रन से पीछे है और उनके पास दूसरी पारी के सात विकेट शेष हैं। वे लीड को खत्न करने और केपटाउन की मुश्किल सतह पर भारत के लिए चौथी पारी में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करने की उम्मीद करेंगे। आकाश चोपड़ा ने भारत को मैच में बढ़त दिलाने के लिए भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने मोहम्मद सिराज (दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 6/15) की जमकर सराहना की।

 Read Also: “1 नो बॉल” पर बचे तो दूसरी बॉल पर “शान मसूद” को ले डूबे मिचेल मार्श, अंपायर मुस्कुराने लगे, देखें वीडियो

Exit mobile version