Friday, November 22, 2024
HomeIndiaअगर आप Payment app यूजर हैं तो हो जाये अलर्ट , ये...

अगर आप Payment app यूजर हैं तो हो जाये अलर्ट , ये फोन कॉल आपको बना देगा भिखारी !

अगर आप Paytment app यूजर हैं तो हो जाये अलर्ट , ये फोन कॉल आपको बना देगा भिखारी !
अगर आप Paytment app यूजर हैं तो हो जाये अलर्ट , ये फोन कॉल आपको बना देगा भिखारी !

Paytment Scam 2022: ऑनलाइन पेमेंट ऐप पर इस समय एक खतरनाक स्कैम (Paytment Scam) चल रहा है जिसके माध्यम से आपके अकाउंट के सारे पैसे खाली हो सकते हैं. इससे बचने के लिए आपको एक फोन कॉल को अवॉइड करना होगा. आइए जानते हैं कि ये कौन सी फोन कॉल है और हैकर्स किस तरह से आपको फंसाने की कोशिश कर रहे हैं..

Paytment Cashback Offer Scam Call being received by Users: आज के समय में कई सारे लोग ऐसे हैं जो घर से बाहर निकलते समय वॉलेट या पैसे लेकर नहीं निकलते हैं क्योंकि उनका वॉलेट उनके स्मार्टफोन में ही होता है. हम यहां देश में प्रचलित ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स की बात कर रहे हैं जिनके माध्यम से आसानी से पैसों का कैशलेस ट्रांसफर हो सकता है. इन पेमेंट ऐप्स की बात करें तो payment app  का नाम जरूर लिया जाएगा क्योंकि ये काफी लोकप्रिय और अच्छा ऐप है लेकिन आज हमारे पास आपके लिए एक संजीदा जानकारी है. अगर आप भी payment app यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि पेटीएम पर एक खतरनाक स्कैम चल रहा है जो आपका अकाउंट खाली कर सकता है..

अगर Google पर कुँआरी लड़कियाँ अकेले में ये देखती है तो प्रेग्नेंट भी हो सकती है

Payment app यूजर हैं तो हो जाइए अलर्ट 

चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा स्कैम payment app पर चल रहा है जिससे इस ऑनलाइन पेमेंट ऐप के सभी यूजर्स को सावधान रहना होगा. दरअसल, कुछ हैकर्स पेटीएम यूजर्स को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये हैकर्स यूजर्स को कैशबैक का लालच देकर उनके अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हम आपको आगे बताएंगे कि इस स्कैम का जाल किस तरह बिछाया जा रहा है और यूजर्स किस तरह इसमें फंस रहे हैं.

ये फोन कॉल आपके लिए हो सकता है खतरनाक!

अगर आप सोच रहे हैं कि हम किस फोन कॉल की बात कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि पेटीएम यूजर्स के अकाउंट पर फोन मिलाया जा रहा है,समें यह कहा जा रहा है कि अगर यूजर आज बिजली का बिल (Electricity Bill) भर देता है तो उसे काफी कैशबैक मिल सकता है. यूजर कैशबैक के लालच में बिल भर देता है जिसके बाद उसके फोन पर एक ओटीपी (OTP) आता है.

बना सकती है आपको कंगाल

आपके स्मार्टफोन पर बिजली का बिल भरने (Electricity Bill Payment) के बाद जो ओटीपी (OTP) आता है, वही हैकर्स का आपके अकाउंट को खाली करने का माध्यम होता है. दरअसल, ओटीपी के जरिए अकाउंट पर हमला करने के लिए हैकर्स उस पेटीएम (Paytm) यूजर के स्मार्टफोन पर एक मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर देते हैं जिससे आसानी से हैकर वीपीएन (VPN) से कनेक्ट कर पाता है. इस तरह, आपके अकाउंट को हैक करके पैसे निकाले जा सकते हैं.

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको सबसे पहले सतर्क रहना होगा. ध्यान रखिए, पेटीएम इस तरह के कैशबैक ऑफर्स फोन पर कॉल करके नहीं देता, ये आमतौर पर ऐप पर ही उपलब्ध होते हैं. लालच बुरी बला है और आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है.

Netflix Plan होंगे सस्ते, कम से कम कीमत पर मिलेगा सब्सक्रिप्शन, कंपनी कर रही है बड़ी तैयारी, जल्दी चेक करे

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments