Home Tec/Auto अगर आप इन 2 वाहनों के आगे आए तो आपका कट...

अगर आप इन 2 वाहनों के आगे आए तो आपका कट सकता है 10 हजार रुपये का चालान! सड़क पर निकलने से पहले आपको इन नियमो की जानकारी जरूर होनी चाहिए

0
अगर आप इन 2 वाहनों के आगे आए तो आपका कट सकता है 10 हजार रुपये का चालान! सड़क पर निकलने से पहले आपको इन नियमो की जानकारी जरूर होनी चाहिए
अगर आप इन 2 वाहनों के आगे आए तो आपका कट सकता है 10 हजार रुपये का चालान! सड़क पर निकलने से पहले आपको इन नियमो की जानकारी जरूर होनी चाहिए

इमरजेंसी वाहनों को रास्ता नहीं देने पर चालान

मौजूदा यातायात नियमों के अनुसार, किसी भी वाहन चालक के लिए जरूरी है कि वह इमरजेंसी व्हीकल्स- जैसे एम्बुलेंस और दमकल वाहन आदि को रास्ता दें.

Traffic Rules About Giving Way To Emergency Vehicles:

अगर आप सड़क पर वाहन के साथ सफर करते हैं तो आपको इन यातायात नियमो का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए. अगर आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका चालान कट सकता है. सिर्फ चालान ही नहीं, कई यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जेल तक भेजे जाने का कानून है. हालांकि, कई बार लोगों को कुछ नियमों की जानकारी नहीं होती है और जानकारी की कमी के कारण वह अनजानें में ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं. लेकिन, यह भी एक गंभीर बात है क्योंकि अगर आप सड़क पर यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बुनियादी यातायात नियमों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. इसीलिए, हम बार-बार यातायात नियमों को लेकर अपने पाठकों को अपडेट भी करते रहते हैं. आज भी हम एक नियम की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं, जिसके बारे में शायद कम ही लोगों को पता होगा.

ऐसे , आपने भी सुना होगा कि अगर आप किसी एम्बुलेंस को सड़क पर अपने पीछे आते हुए देखें तो उसे तुरंत रास्ता दे दें या फिर अन्य वाहन दमकल आदि विभाग की गाड़ी को देखें तो उसे भी रास्ता दे दें. यह नैतिक आधार पर तो जरूरी है ही क्योंकि हो सकता है कि यह वाहन समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं तो किसी की जान बचा बच जाये . इसके अलावा, सरकार ने भी इससे जुड़े नियम बना रखें हैं.

मौजूदा यातायात नियमों के अनुसार, किसी भी वाहन चालक के लिए जरूरी है कि वह इमरजेंसी व्हीकल्स- जैसे एम्बुलेंस और दमकल वाहन आदि को रास्ता सबसे पहले दें हम सबको इसे अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए . हमने उदाहरण के तौर पर दो वाहनों का नाम लिया है. इसके अलावा भी जो इमरजेंसी व्हीकल्स हैं, उन्हें सभी को रास्ता देना जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर चालान कट सकता है.
ऐसा करने से आप किसी कि हेल्प या जान बचा सकते है इसलिए हमे इमर्जेन्सी साधनो को सबसे पहले रास्ता देना चाहिए

 

Exit mobile version