Home News Google पे ये सर्च करोगे तो खानी पड़ेगी हवालात की हवा, हो...

Google पे ये सर्च करोगे तो खानी पड़ेगी हवालात की हवा, हो जायें Alert! छोटी सी लापरवाही………बन सकती है बड़ी वजह

0
If you do this search on Google, you will have to face the winds of imprisonment, get Alert! Small carelessness can become a big reason.

Google Search Jail : Google सर्च का इस्तेमाल जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसान ये आपको पहुंचा सकता है, लापरवाही के साथ इस्तेमाल करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है.

Jail for Google Searching: Google Search पर तकरीबन हर सवाल का जवाब आपको मिल जाता है, हालांकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें भारत समेत दुनिया के किसी भी देश में सर्च करने पर आपको जेल जाने की नौबत आ सकती है. ये कोई मजाक की बात नहीं है बल्कि ऐसा असल में हैं. भारत में भी इन चीजों को सर्च करने पर आपके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जा सकता है. | Google Search right tips | how to search | Jail for Google Searching 

अगर आप दोषी पाए जाते हैं तो आपको जेल भेजा जा सकता है. अगर आप भी गैरजिम्मेदाराना तरीके से गूगल सर्च में कुछ भी सर्च करने लगते हैं तो आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सर्च करने के बारे में आपको सोंचना ही नहीं चाहिए.

बम-बारूद बनाने का तरीका

अगर आप गूगल सर्च पर बम-बारूद बनाने के तरीके के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ये एक संवेदनशील मुद्दा है, ऐसे गूगल सर्च पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए रखती हैं. अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं और जेल भी जाना पड़ सकता है. ऐसे में सिर्फ मजे-मजे में ऐसा कुछ भी गूगल पर सर्च ना करें.

चाइल्ड क्राइम

चाइल्ड का इमेज कैसा टॉपिक है जिससे भारत में एक संवेदनशील मुद्दा माना जाता है, इस विषय पर ऑनलाइन तमाम कंटेंट मौजूद है लेकिन कोई व्यक्ति अगर मनोरंजन के लिए चाइल्ड क्राइम से जुड़ा हुआ कोई कंटेंट सर्च करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भारत सरकार कार्रवाई कर सकती है.

महिला अपराध

महिला अपराधों से जुड़े हुए कंटेंट को भी काफी सारे लोग मनोरंजन के लिए सर्च करते हैं, वीडियो हो या फिर फोटोग्राफ, अगर आप ऐसा कोई कंटेंट सर्च करते हैं तो आप को जेल जाना पड़ सकता है और आप कानूनी चक्कर में पड़ सकते हैं.

हथियारों के बारे में जानकारी

अगर आप आए दिन हथियारों के बारे में जानने के लिए गूगल सर्च करते हैं तो ऐसा लगातार करते रहना आपको जेल पहुंचा सकता है क्योंकि बहुत सारे अपराधी इस तरीके से हथियारों के बारे में जानते हैं और फिर उन्हें गैरकानूनी तरीकों से हासिल करके उनका इस्तेमाल गलत कामों में करते हैं. इस कंटेंट को सर्च करना आप को जेल पहुंचा सकता है.

Read Also:  EMI पर स्मार्टफोन खरीदकर कर सकते हैं बड़ी बचत, जानिए डिटेल्स में कैसे

Exit mobile version