Home Tec/Auto इस ऐप से रीचार्ज किया तो बचेंगे 50 रुपये, तगड़ा ऑफर; तुरंत...

इस ऐप से रीचार्ज किया तो बचेंगे 50 रुपये, तगड़ा ऑफर; तुरंत चेक करें

0
इस ऐप से रीचार्ज किया तो बचेंगे 50 रुपये, तगड़ा ऑफर; तुरंत चेक करें

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा लगातार देखने को मिलती है और कंपनियां एक के बाद एक खास ऑफर्स लाती रहती हैं। फिलहाल तीन सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) शामिल हैं। पहली दो कंपनियां 5G का फायदा देने लगी हैं, ऐसे में Vi के पास अपना यूजरबेस बचाकर रखने की चुनौती है। यही वजह है कि Vi खास ऑफर लेकर आया है।

Vi का यूजरबेस लगातार कम हो रहा है और इसके मौजूदा सब्सक्राइबर्स 5G का फायदा देने वाली कंपनियों जियो या एयरटेल की सेवाएं लेने लगे हैं। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के चलते बिना फोन नंबर बदले टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर बदलना आसान हो गया है। हालांकि, अगर आपने अब तक नंबर पोर्ट नहीं किया और Vi की सेवाएं ले रहे हैं तो नए ऑफर का फायदा उठाते हुए बचत की जा सकती है।

इस तरह हो सकती है 50 रुपये की बचत

वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को 1,449 रुपये कीमत वाले प्लान के साथ नए ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। अगर सब्सक्राइबर्स Vi App की मदद से इस प्लान का चुनाव करते हुए रीचार्ज करते हैं तो इस प्लान के लिए केवल 1,399 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह 50 रुपये की सीधी बचत करने का विकल्प दिया जा रहा है।

प्लान से रीचार्ज करने पर मिलते हैं ये फायदे

यूजर्स को 1,449 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान 1.5GB डेली डाटा ऑफर करता है और इससे रीचार्ज करने के बाद वैलिडिटी पीरियड के लिए रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प भी यह प्लान ऑफर कर रहा है। साथ ही यह प्लान 30GB अतिरिक्त डाटा भी दे रहा है।

प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो 2GB बैकअप डाटा हर महीने Vi App पर जाकर क्लेम किया जा सकता है। यह वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी देता है और Binge All Night सुविधा के चलते रात 12 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version