Home Tec/Auto BSNL Network : Jio और एयरटेल से पाना चाहते हैं छुट्टी अपने...

BSNL Network : Jio और एयरटेल से पाना चाहते हैं छुट्टी अपने क्षेत्र का ऐसे चेक करें BSNL का नेटवर्क

0
BSNL Network Coverage

BSNL Network Coverage: रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने से यूजर्स परेशान होने लगे और BSNL में अपना सिम पोर्ट कराने की बात कहने लगे. अगर आप भी बीएसएनएल में स्विच करने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह मालूम कर लेना चाहिए कि आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क कैसा है. हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियो जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की. रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने से यूजर्स परेशान होने लगे और BSNL में अपना सिम पोर्ट कराने की बात कहने लगे. बीएसएनएल एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी हो, जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है. आज भी इसके टैरिफ प्लान्स की कीमत जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की तुलना में काफी कम है.

जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया 5G सर्विस प्रोवाइड करा रही हैं. वहीं, BSNL अभी भी 4G सर्विस पर ही अटकी हुई है. साथ ही लोगों को इसके नेटवर्क के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप भी बीएसएनएल में स्विच करने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह मालूम कर लेना चाहिए कि आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क कैसा है. क्या आपके एरिया में बीएसएनएल का नेटवर्क कवरेज है. वो इसलिए क्योंकि अगर आपने BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा लिया और आपके एरिया में नेटवर्क कवरेज न हुई तो आपको दोबारा पुराने नेटवर्क में पोर्ट कराने के लिए 90 दिनों यानी 3 महीने का लंबा इंतजार करना पडे़गा. इसके बाद ही आप किसी और नेटवर्क में स्विच कर पाएंगे. ऐसे में आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है.

ये वेबसाइट करेगी मदद

अब सवाल यह उठता है कि यह कैसे पता करें कि आपके एरिया में BSNL की नेटवर्क कवरेज है या नहीं. परेशान मत होइए आपके इस सवाल का जवाब भी हम दे देते हैं. इसमें आपकी मदद करेगी एक वेबसाइट, जिसका नाम है nperf. इस वेबसाइट की मदद से आप नेटवर्क कवरेज का आसानी से पता लगा सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पडे़ंगे. सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाइए. यहां आपको My Account का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप अपनी प्रोफाइल बना पाएंगे. इस वेबसाइट पर 3G, 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सकती है.

नेटवर्क कवरेज पता करने का तरीका

1. सबसे पहले nperf वेबसाइट पर जाएं.

2. यहां होमपेज पर आपको Map का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आपको देश और मोबाइल नेटवर्क सेलेक्ट करना होगा.

4. फिर आप उस लोकेशन या शहर को सर्च करें, जहां आप कवरेज का पता लगाना चाहते हैं.

5. इसके बाद आप अपने इलाके में मौजूद BSNL समेत किसी भी नेटवर्क को सर्च कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version