IMD Alert: इन जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है। आइये जानते हैं कि सबसे ज्यादा कहां प्रभाव रहेगा?
IMD Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने आने वाले 2 से 3 दिन तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 13, 14 और 15 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में बारिश से मौसम सुहावना होने वाला है। लिहाजा, लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद है। शहरी क्षेत्रों में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में किसानों के माथे पर सिकन नजर आ रही है। अगर, चैत्र के महीने में बारिश और आंधी दस्तक देती है तो व्यापक तौर पर किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। चूंकि, इस दौरान रबी में गेहूं की फसल की कटाई-मड़ाई का कार्य तेजी से चल रहा है। कुल मिलाकर पूरे साल की मेहनत पर बारिश पानी फेर सकती है। उधर, मौसम की मार के बीच बीमारियों में जुकाम, बुखार, जी मितलाना और उल्टी दस्त जैसी समस्या से लोग जूझ रहे हैं। सरकारी समेत प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। ऐसे में डॉक्टरों ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
आगरा में 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान
मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल से मौसम में परिवर्तन का अलर्ट जारी किया था, लेकिन उन दिनों में कहीं-कहीं तेज आंधी तो जरूर आई लेकिन, बारिश नहीं हुई। हालांकि, अब 14 और 15 अप्रैल तक पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच तेज हवाओं और आसमान में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है। इतना ही नहीं कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है। उधर, आगरा में पश्चिमी में विक्षोभ सक्रिय होने से 14 अप्रैल को आंधी के साथ ओले पड़ने का अलर्ट है। ताजनगरी में शुक्रवार को दिनभर सूरज के तीखे तेवरों ने पसीना छुड़ाया। यहां शुक्रवार को 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। लेकिन, आने वाले दिन यानी 19 अप्रैल से यही तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
कानपुर स्थित चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से हवा का दबाव बन रहा है। इससे अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में मिल रही नमी इसकी ताकत बढ़ा रही है। अनुमान है कि रविवार-सोमवार तक इसका असर पूरी तरह से बढ़ जाएगा और अगले 2 दिन अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं, लखनऊ मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने 14 से 15 अप्रैल तक तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होना बताया है। हालांकि, पिछले तीन दिन से बादलों की आवाजाही से मौसम के तेवर थोड़े नर्म नजर आ रहे हैं। क्योंकि शुक्रवार की शाम कई इलाकों में धूल भरी तेज आंधी ने दस्तक दी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़े राहत महसूस हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लगभग पूरे अप्रैल महीने तेज आंधी और बारिश खलल डालती रहेगी, जिससे ये महीना गर्मी से राहत महसूस कराएगा। गौर करें तो साल 2023 में मई के महीने तक रुक-रुक कर मौसम सक्रिय रहा था, जिससे गर्मी के शुरुआती महीने आराम से बीत गए थे।
इन जिलों में आंधी अलर्ट
उधर, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, झांसी, लखनऊ,सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मुजफ्फरनगर, संभल और शामली में 15 अप्रैल तक 30 से 40 तो कही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं बहेंगी। वहीं, 13 से 15 अप्रैल के बीच यूपी समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की आशंका है।
यूपी का औसत तापमान
उधर, यूपी में अधिकतम औसत तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बादलों के छटने के बाद आने वाले सप्ताह में यही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा, जिससे गर्मी लोगों को बेहाल कर सकती है। फिलहाल, मौसम में नर्मी के कारण गर्मी से मामूली राहत है।
गुरुवार को इतना रहा तापमान
वहीं, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधितकम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, कानपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बाराबंकी, वाराणसी, बलिया, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, फतेहपुर, बांदा, सुलतानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, उरई, हमीरपुर और महोबा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
वहीं, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर और इटावा में अधिकतम तापमान 33 से 34 और न्यूनतम 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, कन्नौज, सहारनपुर और हरदोई जिलों में अधिकतम 32 से 34 और न्यूनतम 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहा। वहीं, 16 और 17 अप्रैल को प्रदेश कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
इसे भी पढ़े-
- PF Wage Limit Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! PF वेज लिमिट बढ़कर होगी 21,000 रुपये, मिलेगा 33000 रुपये का फायदा
- UPI Rule Change: बड़ी खबर! UPI के नियमों में हुआ बदलाव, अब ऐसे होगा पेमेंट
- LSG Vs DC : लखनऊ जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच जीतकर रचा इतिहास, कभी नहीं हुआ ऐसा