IMD Rains Alert: दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, असम, बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम तो कई स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 08 और 09 अगस्त को बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघायल और ओडिशा,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है.
IMD Rains Alert: उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के अधिकतर हिस्सों में अगस्त महीने की शुरुआत से ही मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव है. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, असम, बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम तो कई स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आज, 8 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, गुजरात, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग का येलो अलर्ट है.
गुजरात के भारी बारिश की चेतावनी, समुद्र किनारे ना जाने की सलाह
मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.गुजरात के विभिन्न जिलों में बीते 2 दिन में बारिश से सामान्य राहत के बाद अब 8 अगस्त से फिर आने वाले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है. IMD ने गुजरात में अगले तीन दिन के लिए थंडर स्टॉर्म की वॉर्निंग दी है. साथ में मछुवारों के लिए अगले पांच दिन तक समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने जानकारी दी कि 8 अगस्त को गुजरात के नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 9 अगस्त को बनासकांठा, साबरकांठा, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 अगस्त को बनासकांठा, साबरकांठा, भावनगर, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान समुद्री क्षेत्रों की तरफ हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी.
गुजरात में 1 जून से अब तक हुई बारिश की बात करें तो राज्य में सीजन की कुल 68.41 प्रतिशत बारिश अभी तक दर्ज की गई है.जिनमें गुजरात के कच्छ रीजन में सबसे ज्यादा 86.70 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 82.53 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 78.20 प्रतिशत, उत्तर गुजरात में 51.14 प्रतिशत और मध्य-पूर्व गुजरात में 49.29 प्रतिशत सीजन की कुल बारिश दर्ज की जा चुकी है.
दिल्ली के मौसम की जानकारी
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो 8 अगस्त को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 11 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर , मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, सिवान, गोपालगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
उत्तराखंड में बारिश की संभावना
IMD ने उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 08 और 09 अगस्त को बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघायल और ओडिशा,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 8 अगस्त को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण , गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
जबकि पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़े-
- Weight Loss Ke Liye Jadi Booti: इन 6 जड़ी-बूटियों की मदद से छु-मंतर हो जायेगा आपका मोटापा, हो जायेगा परफेक्ट फिगर, जानिए डिटेल्स
- SBI vs Post Office FD Calculator: 5 साल के लिए 2 लाख FD पर कहां मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें कैलकुलेशन
- Indian Railways Refund: TDR File करने पर मिलता है पूरा रिफंड, जानिए कब और कैसे फाइल करें TDR