IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर ऐक्टिव हो रहा है। वहीं वीकेंड में राजधानी दिल्ली में भी बारिश का अनुमान है।
IMD Rainfall Alert: देश के बड़े हिस्से में इस समय मॉनसून ऐक्टिव है। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बात करें मुंबई और आसपास के इलाकों की तो वहां जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया था। हालांकि येलो अलर्ट के मुताबिक बारिश नहीं हुई।
दिल्ली एनसीआर में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक यह वीकेंड दिल्ली वासियों के लिए अच्छा हो सकता है। शनिवार और रविवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से राहत मिलेगी। दिल्ली का तापमान अधिकतक 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। रविवार को भी झमाझम बारिश का अनुमान है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर ऐक्टिव हो रहा है। 30 जलाई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलो में बारिश हो सकती है। यूपी के 42 जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है। फिलहाल लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में चिपचिपी गर्मी हो रही है। करीब दो सप्ताह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सूखा पड़ा है। हालांकि अब फिर से बारिश शुरू होगी। उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। यूपी में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
कहां-कहां बारिश का अनुमान
स्काइमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटे में विदर्भ और मध्य प्रदेश के साथ कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और केरल में मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और ओडिशा में मध्यम बारिश होगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमचाल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है।
इसे भी पढ़े-
- Bank Holidays in August: बैंक ग्राहकों लिए बड़ी खबर! अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलनें से पहले चेक करलें पूरी लिस्ट
- RBI Recruitment 2024: रिजर्व बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, मिलेगी 1.2 लाख सैलरी
- PPF Investment: PPF में निवेश करके आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बस इन बातों का रखें ध्यान, देखें डिटेल्स