Friday, September 20, 2024
HomeSportsअसम्भव! चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जा सकती है भारतीय टीम, मगर इस...

असम्भव! चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जा सकती है भारतीय टीम, मगर इस शर्त पर

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, इसको लेकर BCCI के नरम रुख के संकेत मिले हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान पत्रकारों से कहा कि भारत सरकार की हां और ना पर निर्भर करता है पाकिस्तानी दौरा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान पत्रकारों से कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, मगर इससे पहले भारत सरकार की रजामंदी जरूरी होगी. राजीव शुक्ला ने कहा कि 2026 के विश्व कप के दौरान भारत आने को लेकर पाकिस्तान जो चाहे वह कह सकता है, मगर हमको केवल भारत सरकार की स्वीकृति का इंतजार है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च के दौरान पाकिस्तान में खेली जाएगी. मगर कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी खबरें आने लगीं कि भारत पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगा और इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल(किसी और देश में) पर आयोजित कराए जाने को लेकर दबाव डालेगा.

इन खबरों के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था. वहां मीडिया, खिलाड़ियों और बोर्ड की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी. ज्यादातर इंडियन क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में खेलने की पैरवी कर रहे हैं. फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अभी तक हामी नहीं भरी है. भारत के पाकिस्तान जाने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

हालांकि शुक्ला के ताजा बयान से लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जाने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नरम रुख अपना सकता है. बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा कि सरकार अगर पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी दे देगी तो हम जरूर जाएंगे. सब कुछ सरकार के रुख पर निर्भर करता है और बीसीसीआई सरकार के कहने के हिसाब से ही काम करेगी.

पिछली बार इंग्लैंड में हुई थी प्रतियोगिता : बता दें कि पाकिस्तान में फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में इंग्लैंड में हुआ था, जहां फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. भारतीय मीडिया में जब से यह खबर चली है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी, पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. वहां क्रिकेटर, विशेषज्ञ, बोर्ड हर ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से बातचीत शुरू की है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से भी गुहार लगाई जा रही है कि भारत की टीम पाकिस्तान में जरूर खेले.

सरकार की अनुमति का इंतजार : भारत की सुविधा के लिए इंडिया के सभी मैच लाहौर में कराने की तैयारी है. 2 दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने एक बयान में कहा कि भारत को पाकिस्तान आना चाहिए, हम बहुत अच्छे लोग हैं. इसी तरह से अलग-अलग बयान पाकिस्तानी क्रिकेटरों की ओर से आ रहे हैं. इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. जब तक भारत सरकार अनुमति नहीं देगी, पाकिस्तान का दौरा नहीं किया जाएगा.

क्रिकेट, सुरक्षा की चिंता या सियासत…वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

चैंपियंस ट्रॉफी कब से शुरू हुई: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. हर दो साल में होने वाली इस चैंपियनशिप को क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. क्योंकि, इसमें सभी टेस्ट खेलने वाले देशों की टीमें हिस्सा लेती है. पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1998 में बांग्लादेश में हुआ था. तब बांग्लादेश टेस्ट प्लेइंग देश नहीं था. लेकिन, वहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट को शुरू किया गया था.

अब तक के विजेता

वर्ष मेजबान विजेता

  • 1998 बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका
  • 2000 केन्या न्यूजीलैंड
  • 2002 श्रीलंका भारत-श्रीलंका (संयुक्त)
  • 2004 इंग्लैंड वेस्टइंडीज
  • 2006 भारत आस्ट्रेलिया
  • 2009 द.अफ्रीका आस्ट्रेलिया
  • 2013 इंग्लैंड भारत
  • 2017 इंग्लैंड पाकिस्तान

इस बार का क्या शेड्यूल है: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक की तारीख का ड्राफ्ट तैयार किया है. इसे आईसीसी को भेज दिया गया है. इसके तहत सभी मैच कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में होने का तय किया गया है. भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. हर टीम ग्रुप स्टेज पर 3-3 मैच खेलेगी. इसके बाद ग्रुप की दो टॉप टीमें नॉकआउट दौर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल

  • February 19: New Zealand vs Pakistan – Karachi
  • February 20: Bangladesh vs India – Lahore
  • February 21: Afghanistan vs South Africa – Karachi
  • February 22: Australia vs England – Lahore
  • February 23: New Zealand vs India – Lahore
  • February 24: Pakistan vs Bangladesh – Rawalpindi
  • February 25: Afghanistan vs England – Lahore
  • February 26: Australia vs South Africa – Rawalpindi
  • February 27: Bangladesh vs New Zealand – Lahore
  • February 28: Afghanistan vs Australia – Rawalpindi
  • March 1: Pakistan vs India – Lahore
  • March 2: South Africa vs England – Rawalpindi
  • March 5: 1st Semi-final – TBC vs TBC – Karachi
  • March 6: 2nd Semi-final – TBC vs TBC – Rawalpindi
  • March 9: Champions Trophy 2025 Final – TBC vs TBC – Lahore

आईसीसी ने पाकिस्तान के शेड्यूल को अभी नहीं दी है मंजूरी: अब आईसीसी इस टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी करेगा. फिलहाल, अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी ये भी तय नहीं है. इसलिए संभावित प्रोग्राम में बदलाव संभव है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद क्यों नहीं हुई: चैंपियंस ट्रॉफी अंतिम बार 2017 में हुई थी. तब इंग्लैंड ने टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. इसके बाद आईसीसी ने इसे यह कहकर बंद कर दिया था कि एक ही फॉर्मेट के दो बड़े टूर्नामेंट की कोई आवश्यकता नहीं है. लेकिन, अब आईसीसी ने इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है और इसके नियमों में कुछ बदलाव किए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के नियम में बदलाव, सिर्फ 8 टीमें ही लेंगी हिस्सा: शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टेस्ट प्लेइंग कंट्री हिस्सा लेती रही हैं. लेकिन, बाद में इसके नियमों में बदलाव कर दिया गया. अब वहीं 8 टीमें हिस्सा लेती हैं जो वन-डे क्रिकेट की टॉप रैंकिंग में होती हैं. यही वजह है कि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई. जबकि अफगानिस्तान की टीम बेहतर प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई कर गई है.

भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर क्यों नहीं खेलती: भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी. पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में टीम उतरी थी. उसके बाद से भारत ने पाकिस्तान में जाकर कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला है. सीमा पर आतंकवाद के चलते भारत सरकार ने पाकिस्तान से संबंध तोड़ रखे हैं. इसलिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने की इजाजत का जिम्मा सरकार पर छोड़ रखा है.

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments