फ्रेजर के तूफान के सामने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बत्ती गुल
आईपीएल 2024 की शुरुआत में फ्रेजर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते दिख रहे थे. लेकिन पिछले मैच में कप्तान पंत ने उन्हें ओपनिंग कराने का फैसला कर लिया. बतौर ओपनर पहले मैच में फ्रेजर कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन मुंबई के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने विध्वसंक पारी खेल दी. फ्रेजर ने पहले महज 15 गेंद में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका, उसके बाद 5वें गियर में बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 27 गेंद में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की आतिशी पारी खेली. पीयूष चावला ने उनका विकेट लेकर राहत दिलाई और क्रिस गेल की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया.
ट्रिस्टन स्टब्स ने भी लाया अपनी बल्लेबाजी में तूफान
फ्रेजर के बाद साई होप ने भी 5 छक्कों की मदद से 41 रन ठोक दिए. भले पंत 29 पर आउट हो गए, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने घातक बैटिंग से समा बांध दिया. पिछले मैच में स्टब्स ने पंत के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में रन ठोके थे. अब इस मैच में भी उन्होंने महज 25 गेंद में 48 रन ठोक टीम को 257 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना कारनामा दिखाना शुरू किया.
मुंबई इंडियंस की नैया नहीं पार लगा सके तिलक वर्मा
दिल्ली के गेंदबाजों ने आते ही फंदा कस लिया. ईशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने 41 रन की सूझ-बूझ भरी पारी खेली, लेकिन खूंटा गाढ़ने में कामयाब नहीं हो सके. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तिलक ने 32 गेंद में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 63 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. दिल्ली की तरफ से रसीख और मुकेश ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, खलील अहमद ने 2 अहम विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी थी. इस जीत के बाद दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप-5 में एंट्री कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें –
- दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने छक्कों से रोहित-हार्दिक को दिन में दिखाये तारे, रोहित-हार्दिक चकाचौंध
- DC vs MI Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स की धांसू जीत… प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस की जगह खतरे में
- Huge discount on iPhone 13: Amazon पर iPhone 13 खरीदें मात्र 15,336 रुपये में, देखें डिटेल्स