Home News विराट और बुमराह के न होते हुए भारतीय युवा टीम ने ‘बैजबॉल’...

विराट और बुमराह के न होते हुए भारतीय युवा टीम ने ‘बैजबॉल’ टीम के उड़ाये होश

0
विराट और बुमराह के न होते हुए भारतीय युवा टीम ने 'बैजबॉल' टीम के उड़ाये होश

India vs England test match : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कप्तान रोहित शर्मा के लिए यादगार साबित हुई. विराट और बुमराह के न होते हुए भारतीय युवा टीम ने ‘बैजबॉल’ टीम के उड़ाये होश आपको बता दें, टीम इंडिया ने अपने दिग्गज खिलाड़ियों के बिना ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का है, जो लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं.

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा थे. लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला. विराट हाल ही में दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेटे अकाय को जन्म दिया है. उनके स्थान पर रजत पाटीदार को टेस्ट सीरीज में मौका मिला था. लेकिन वे इस मौके पर चौका लगाने में कामयाब नहीं हो सके.

 Read Also: 108MP कैमरा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Redmi ने लॉन्च किया न्यू मॉडल स्मार्टफोन, यहाँ देखें कीमत और फीचर्स

विराट कोहली ही नहीं बल्कि केएल राहुल ने भी इस सीरीज में महज एक मुकाबला खेला. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने 86 और 22 रन की पारियां खेली थी. राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर भी इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर हो गए थे.

पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल के साथ रवींद्र जडेजा भी बाहर हुए. लेकिन जडेजा ने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी कर ली. इसके अलावा टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया. उनके स्थान पर तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना डेब्यू कर शानदार गेंदबाजी की.

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप विकेट टेकर मोहम्मद शमी भी इस सीरीज में शामिल नहीं हो पाए. शमी वर्ल्ड कप के दौरान एड़ी की चोट का शिकार हुए थे. हाल ही में शमी की लंदन में सर्जरी हुई है वे कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया इंग्लैंड को सीरीज में मात दे दी है.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया. इस लिस्ट में सरफराज खान, रजत पाटीदार, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल शामिल हैं. रजत पाटीदार को हटा दें तो बाकी तीनों खिलाड़ियों ने मौके पर चौका लगाया. सरफराज ने डेब्यू मैच में दो लगातार हाफ सेंचुरी ठोकी जबकि ध्रुव जुरेल ने चौथे टेस्ट में 90, 39* रन की शानदार पारियां खेली. आकाश दीप ने भी डेब्यू मैच में 3 अहम विकेट लिए.

 Read Also: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ट्रिपल कैमरा सेंसर वाला धाँसू हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version