IND vs SA 2nd Test, Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे हैं. शुभमन गिल ने जब से टेस्ट में ओपनिंग छोड़कर नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली है, तभी से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे हैं. शुभमन गिल ने जब से टेस्ट में ओपनिंग छोड़कर नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली है, तभी से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी करने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को लाल गेंद की क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी.
शुभमन गिल को ओपनर से नंबर-3 बल्लेबाज क्यों बनाया गया?
शुभमन गिल ओपनर से नंबर-3 बल्लेबाज बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल ने अभी तक 5 पारियां खेली हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 6, 10, 29*, 2 और 26 रन के स्कोर बनाए हैं.
शुभमन गिल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर सवाल
केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर सवाल किया गया. रोहित शर्मा ने कहा, ‘शुभमन गिल की हमेशा से ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने की प्राथमिकता थी.’
रोहित शर्मा के इस बयान ने मचा दी सनसनी
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना बहुत पसंद करते हैं. घरेलू क्रिकेट में भी शुभमन गिल ने इसी नंबर पर बल्लेबाजी की है. शुभमन गिल ने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में ओपनिंग की है, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की थी.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने या ओपनिंग में ज्यादा अंतर नहीं है. नंबर 3 बल्लेबाज को क्रीज पर बैटिंग के लिए आने में सिर्फ एक गेंद ही लगती है. जब कभी कोई ओपनर चोटिल हो जाता है, तो नंबर-3 के बल्लेबाज को ही ओपनिंग करनी पड़ती है. शुभमन गिल स्मार्ट हैं और अपनी बल्लेबाजी समझते हैं.’