IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद है. इसी बीच टेस्ट क्रिकेट का मौसम एक बार फिर लौट आया है.
बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसकी शुरुआत इसी महीने 14 से जून से होगी. इस टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. दिलचस्प बात यह कि शाकिब अल हसन को बाहर कर दिया गया है. जबकि सलामी बल्लेबाज लिटन दास को इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है.
BAN vs AFG: बांग्लादेश की टीम का हुआ ऐलान
बांग्लादेश और अफगानिस्तान
BAN vs AFG
(BAN vs AFG) के बीच 14 जून से खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश(BAN) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में लिटन दास (Litton Das) को कप्तान बनाया गया है. वह बांग्लादेश के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
वहीं इस सीरीज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को नहीं चुना गया. क्योंकि वह आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में उंगली में चलते बाहर हो गए हैं. जिससे उन्हें वापसी करने में कम से कम 6 सप्ताह का समय लग सकता है.
जबकि तस्किन अहमद और जाकिर हसन की टीम में वापसी हो रही है. पिछली सीरीड में जाकिर हसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम शामिल किया गया है.
बांग्लादेश का 15 सदस्यीय दल इस प्रकार है
बांग्लादेश टीम:
- लिटन दास (c), तमीम इकबाल,
- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक,
- मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज,
- तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद,
- एबादत हुसैन, तस्किन अहमद,
- शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय,
- शहादत हुसैन, मुसफिक हसन.
इसे भी पढ़ें – BSNL Very Cheapest Plan: BSNL ने लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ! महज 22 रुपये में हो जायेगी 90 दिनों की छुट्टी