Friday, November 22, 2024
HomeNewsIND vs AFG : बेंगलुरु में टीम इंडिया के आंकड़े देख अफगानिस्तान...

IND vs AFG : बेंगलुरु में टीम इंडिया के आंकड़े देख अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के उड़े होश, जानिए कैसा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

India vs Afghanistan 3rd T20I: बेंगलुरु में टीम इंडिया के आंकड़े देख अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के उड़े होश, आइये जानते हैं कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड आपको बता दें, भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. भारत ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया की नजरें आखिरी मैच जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने पर होंगी.

India T20I Records in M Chinnaswamy Stadium: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारत की नजरें सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जीतकर अफगानिस्तान का सफाया करने पर होंगी. यह मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है. इस मैदान पर भारत का टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड कैसा रहा है. गेंदबाज या बल्लेबाज, पिच किसके लिए मददगार रहती है. किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. चलिए जानते हैं.

भारत ने खेले हैं 7 मैच

बेंगलुरु में भारत ने अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में भारत को 3 में जीत मिली है, जबकि 3 में हार मिली है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. इस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया है और पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका से भी भारत को हार मिली है. 2023 में भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान थे.

विराट कोहली भारत के टॉप स्कोरर

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप पर हैं. कोहली ने इस मैदान पर 5 मैच खेलते हुए 116 रन बनाए हैं. उनका सर्वधिक स्कोर नाबद 72 रन रहा है. भारतीय टॉप स्कोरर में दूसरे नंबर पर 110 रन के साथ पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मैक्सवेल ने 2 मैचों में 1 सेंचुरी के साथ 139 रन बनाए हैं.

 Read Also: Realme ने iPhone की उखेड़ी बखिया, 67W फ़ास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन

एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसी है बेंगलुरु की पिच ?

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन मना जाता है. यहां गेंदबाजों के मानो सूखा पड़ा रहता हो. हालांकि, तेज गेंदबाजों को पिच से मदद जरूर मिलती है. छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज इस मैदान पर बड़े-बड़े शॉट खेलने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं. ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला टी20 इंटरनेशनल मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है.

एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली के नाम सबसे ज्यादा छक्के

इस मैदान पर एक्टिव भारतीय प्लेयर्स में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. कोहली के नाम 7 छक्के हैं. वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम भी इतने ही छक्के हैं. कोहली इस मैदान पर टी20I में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर भी हैं. उन्होंने 5 कैच लपके हैं. 2017 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से हराया था, जोकि टीम की इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत है.

 Read Also: Realme 12 Pro 5G सीरीज़ का डिज़ाइन, कैमरा फीचर्स, कलर ऑप्शन लॉन्च से पहले सामने आए, यहाँ देखें

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments