Home Sports IND vs AFG Match : रोहित शर्मा ने क्यों की ये शिकायत?...

IND vs AFG Match : रोहित शर्मा ने क्यों की ये शिकायत? जानकर चौंके फैंस

0
IND vs AFG Match

IND vs AFG Match : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। लीग राउंड खत्म हो चुका है और अब 20 में से आठ टीमें ही दौड़ में बची हुई हैं, जबकि बाकी 12 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया था और हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंची हैं। सुपर-8 में दो ग्रुप हैं और हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं। यहां दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

टीम इंडिया ने 12 जून को अपना आखिरी मैच खेला था

टीम इंडिया ने 12 जून को अपना आखिरी मैच खेला था, 15 जून को होने वाला मैच बारिश में धुल गया था। टीम इंडिया सुपर-8 के लिए जी जान से तैयारियों में जुटी हुई है और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि किस तरह से टीम इंडिया तैयार हो रही है।

बीसीसीआई टीवी ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तैयारी को लेकर लंबी बात की है। रोहित शर्मा ने कहा, ‘टीम में हर कोई मैदान पर जाकर कुछ खास करना चाहता है। ऐसे में इस तरह से टूर्नामेंट का दूसरा स्टेज शुरू करना अच्छा है।

टीम में दिख रहा है कि हर कोई अंतर पैदा करना

टीम में दिख रहा है कि हर कोई अंतर पैदा करना चाहता है और ऐसे में सभी स्किल ट्रेनिंग को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हर स्किल से कुछ हासिल किया जा सकता है। हम जब अपना पहला मैच खेलेंगे, इसके बाद अगले दो-तीन मैच तीन-चार दिन के अंतर पर खेलने हैं, यह थोड़ा हेक्टिक होगा, लेकिन हम इन सब चीजों के आदी हैं, हम काफी ट्रैवल करते हैं और काफी खेलते हैं, तो यह कभी भी कोई बहाना नहीं होगा।

स्किल्स पर ज्यादा से ज्यादा फोकस

हम अपनी स्किल्स पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करेंगे, एक टीम के तौर पर हर एक सेशन बहुत ज्यादा अहम हो जाता है। हम यहां पहले भी कई मैच खेल चुके हैं, तो ज्यादातर लोगों को पता है कि क्या करना है, अपने फेवर में रिजल्ट लाने के लिए। हर को आगे के मैचों का बेसब्री से इंतजार है और सभी इसको लेकर एक्साइटेड हैं।’

सुपर-8 में 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून

टीम इंडिया को सुपर-8 में 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ और फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं। अगर भारत सुपर-8 में टॉप-2 में रहता है, तो सेमीफाइनल जगह बना लेगा। भारत किसी भी नंबर पर रहे, वह दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा, जो गुयाना में होना है। वहीं फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version