Home Sports IND vs AUS 1st test : किंग कोहली फ्लॉप शो जारी कहां...

IND vs AUS 1st test : किंग कोहली फ्लॉप शो जारी कहां हुई चूक? जानिए पूरी अपडेट

0
Virat Kohli IND vs AUS

Virat Kohli IND vs AUS: विराट कोहली का फ्लॉप शो पर्थ टेस्ट में भी जारी रहा। कोहली 12 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, विराट अच्छी लय में दिख रहे थे और उनकी बल्लेबाजी में वो कॉन्फिडेंस भी दिखाई दे रहा है।

मगर जोश हेजलवुड की एक उछाल लेती गेंद पर विराट खुद को नहीं संभाल सके और स्लिप में आसान सा कैच दे बैठे। ईशान किशन के बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ‘न्यूज 24’ के साथ बातचीत करते हुए पर्थ टेस्ट में कोहली से हुई गलती को विस्तार से समझाया।

क्रीज से आगे निकलकर खेलना कोहली को पर्थ में भारी पड़ गया

कोच के मुताबिक, क्रीज से आगे निकलकर खेलना कोहली को पर्थ में भारी पड़ गया। कोच ने बताया कि पर्थ की पिच को देखते हुए वहां बैकफुट पर खेलने में ज्यादा भलाई थी। विराट क्रीज से काफी आगे खड़े थे और इसी वजह से वह खुद को बॉल की लाइन से अलग नहीं कर सके।

पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरना होगा

उन्होंने बताया कि विराट को अगली पारी में पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरना होगा और खुलकर अपने शॉट्स खेलने होंगे, जैसे वह आमतौर पर खेलते हैं। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट सिर्फ 67 के स्कोर पर गंवा दिए हैं।

Read Also:

Exit mobile version