IND vs AUS 1st Test match: केएल राहुल का दर्द अभी तक नहीं हुआ कम, आपको बता दें कि KL Rahul ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। हालांकि Mitchell Starc की एक गेंद ने उन्हें दर्द दे दिया। जिसके बाद वे कराह उठे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल फॉर्म में वापस लौट आए। केएल ने पहले तो विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया, इसके बाद उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। हालांकि मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें दर्द दे दिया। जिसके बाद वे कराह उठे।
पेट में लगी खतरनाक गेंद
ये नजारा 28वें ओवर में देखने को मिला। स्टार्क ने केएल को पहली गेंद इतनी खतरनाक डाली कि ये टप्पा पड़ने के बाद उनके पेट में जा लगी। इस तूफानी गेंद को झेल केएल कराह उठे। वे जमीन में ही बैठ गए। इसके बाद स्टार्क ने उनका हालचाल पूछा जिसके बाद केएल उठे और खुद को ठीक बताकर मैच शुरू करने को कहा।
Respect 🫡 #INDvsAUS #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/ZNaUR4kF4Z
— Savage Replies (@Jesus786Shiva) March 17, 2023
केएल ने संभाली भारत की पारी
हालांकि इसके बाद केएल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। केएल ने ऐसे वक्त पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उठाई, जब भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज 83 रन पर आउट हो चुके थे, लेकिन केएल क्रीज पर डटे रहे। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर ढेर हो गई।
मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2, हार्दिक पांड्या-कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।