IND vs AUS 2nd Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में केएल राहुल जायसवाल के साथ ओपनिंग करने पहुंचे थे। हालांकि मैच की पहली गेंद पर ही जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप की लेकिन इसके बाद 37 रनों के निजी स्कोर पर केएल राहुल अपनी विकेट से हाथ धो बैठे। केएल राहुल को मैच में इससे पहले 2 जीवनदान मिले थे लेकिन फिर भी वो उस मौके को बुना नहीं पाए।
टीम इंडिया के चार बल्लेबाज पवेलियन में कर रहे विश्राम
भारत शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच में लड़खड़ा गई है और भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से धराशायी हो गई। टीम इंडिया के चार विकेट सिर्फ 81 रन पर ही गिर गए। मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया, जिससे टीम को शुरुआती झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया, लेकिन केएल राहुल 69 रन के कुल स्कोर पर राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए और शुभमन गिल को 31 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट कर दिया।
The video clearly shows that KL RAHUL was NOT OUT.pic.twitter.com/5pa99sZVFW https://t.co/RvSRNtEJsD
— Abhishek (@vicharabhio) November 22, 2024
A good knock comes to an end for KL Rahul, 37 runs in the first session, continues to make valuable runs 🌟#KLRahul driving master class comes to end pic.twitter.com/0pkg8Umi9o
— CrickTalk (@cricktalk12) December 6, 2024
आउट होने के बाद केएल राहुल को मिला किस्मत का साथ बॉल नो बॉल
इससे पहले केएल राहुल स्लिप में कैच थमा बैठे थे, वो तो गनीमत रही कि अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया। स्कॉट बोलैंड ने जब गेंद डाली, तो वो केएल राहुल को बीट करते हुए विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। बोलैंड और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार अपील की, जिसके बाद केएल राहुल पवेलियन की ओर बढ़ते नजर आए। राहुल को पवेलियन की ओर जाते देख विराट कोहली भी मैदान पर उतरने के लिए कदम बढ़ाते हुए दिखे। लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया, जिससे राहुल को राहत मिली।
मिचेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ढेर
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने इस मैच में तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद रोहित ने कहा, ‘ये पिच काफी अच्छी है, यहां घास है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा, बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। मैंने एक अभ्यास मैच खेला है और अब मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हूं। हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं – मैं, गिल और अश्विन वापस आए हैं।’
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘एक फ्रेश शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है। हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिछले कुछ दिनों में हमारी तैयारी अच्छी रही है और उम्मीद है कि यहां हमें स्विंग मिलेगी। आज हमारी टीम में एक बदलाव है, जेम्स हेजलवुड टीम में नहीं हैं, उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है।’