IND vs AUS 2nd ODI: आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन की वापसी तय, सूर्यकुमार यादव को लगेगा 440 बोल्ट का झटका आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में एक स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। फैंस ने इस प्लेयर को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग की है।
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।
इसे भी पढ़ें- TikTok App Ban: भारत ही नहीं इन देशों ने भी TikTok पर लगाया बैन, देशों के नाम जानकर आप चौंक जाओगे
उन्होंने शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है। लेकिन टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी सूर्यकुमार यादव वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर फैंस ने सूर्यकुमार को वनडे टीम से बाहर कर उनकी जगह संजू सैमसन को मौका देने की बात कही है।
सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप || Suryakumar Yadav flopped
सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैचों में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार ने पिछली 10 पारियों में 0, 0, 14, 31, 4, 6, 34, 4, 8, और 9 रनों की पारियां खेली है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन पर अपना गुस्सा निकाला है और उनकी जगह संजू सैमसन को मौका देने की बात कही है।
फैंस ने कही ये बात || Fans said this
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को होना चाहिए। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सूर्यकुमार यादव को सिर्फ टी20 खेलना चाहिए। वहीं, वनडे में उनकी जगह संजू को शामिल करना चाहिए।
#INDvsAUS #AUSvIND #Vizag
Who is better player in ODI's?
Like ❤️ for Sanju Samson
RT 🔁 for Surya Kumar yadav pic.twitter.com/LaQXnswtNo— 👌⭐👑 (@superking1815) March 19, 2023
Without any doubts Sanju Samson is the no. 4 for ODI World Cup.
Don't test our patience anymore.#BCCI #SanjuSamson pic.twitter.com/oKJCeRggIw
— Sreejith (@Sreejith_tv_143) March 19, 2023
Sanju Samson deserves to be in the Playing XI more than anyone. pic.twitter.com/u6F3jNTxHJ
— Pratham (@Pratham_718) March 19, 2023
Sanju Samson should be getting these chances instead of Surya in ODIs. #INDvsAUS pic.twitter.com/NCa8mEF3M0
— Utsav 💔 (@utsav045) March 19, 2023
विस्फोटक बैटिंग में माहिर || Explosive batting specialist
संजू सैमसन आखिरी बार भारत के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे। जहां फील्डिंग करते समय उनके पैर में चोट लग गई थी, इसी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 17 टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए 301 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए पिछले 8 वनडे मैचों में 54, 6, 43, 15, 86, 30, 2, 36 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया ने जल्दी गंवाए विकेट || Team India lost wickets early
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने 13 रन, सूर्यकुमार यादव ने जीरो रन, केएल राहुल ने 9 रन, हार्दिक पांड्या ने 1 रन बनाया। टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस समय टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं।