Home News IND vs AUS 3rd ODI: पंच करके स्मिथ मरना चाहते थे चौका,...

IND vs AUS 3rd ODI: पंच करके स्मिथ मरना चाहते थे चौका, हार्दिक पांड्या की आग उगलती गेंद ने स्मिथ को किया धाराशाही, देखें मजेदार वीडियो

0
हार्दिक पांड्या की आग उगलती गेंद ने स्मिथ को किया धाराशाही

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज का तीसरे यानी फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने बैक टू बैक विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने ट्रेविस हेड के बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ को शून्य पर चलता किया। टीम इंडिया ने 13 ओवर का खेल होने तक 77 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट निकाले हैं।

हार्दिक पांड्या की आग उगलती गेंद के आगे स्टीव स्मिथ धाराशाही

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए 13वां ओवर डालने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ एरिया में डाली थी, जिस पर बल्लेबाज ने चौका मारने के लिए तेजी से बल्ला आगे लाया, इसी दौरान गेंद बल्ले से ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चली गई।

इसे भी पढ़ें – Airtel Best plan: बार-बार नहीं सिर्फ एक बार, Airtel का ये प्लान कर देगा 365 दिनों की छुट्टी, जानिए क्या है प्लान प्राइस?

हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को वनडे में 5 बार आउट किया

हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को वनडे में सबसे ज्यादा पांच बार आउट किया है। इसके अलावा उन्होंने मिचेल सेंटनर, जोस बटलर और उफुल थरंगा को 3-3 बार आउट किया है।

क्रीज पर वॉर्नर-मार्श || Warner-Marsh at the crease

हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बेहद निराश दिए। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और पांड्या का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि स्मिथ क्रीज पर रहते हुए मैच को टीम इंडिया से दूर ले जा सकते थे। फिलहाल कंगारू टीम के लिए मिचेल मार्श 43 जबकि डेविड वार्नर 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट का इतिहास (IND vs AUS Head to Head in ODI)
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 54 मुकाबला जीते, जबकि कंगारू टीम ने 81 बार जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों ने अब तक 66 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 30 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 31 मुकाबलों में विजय हासिल की। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से बराबरी पर है || India vs Australia series is tied at 1-1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही यह वनडे सीरीज अब तक 1-1 से बराबरी पर है। आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जो भी इस मुकाबले को जीते, सीरीज उसके नाम होगी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-
  • डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श,
  • स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने,
  • एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस,
  • एश्टन एगर, सीन एबॉट,
  • मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत की प्लेइंग इलेवन–
  • रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल,
  • विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,
  • केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या,
  • रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,
  • कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,
  • मोहम्मद सिराज

इसे भी पढ़ें – तीसरे वनडे मैच में पहला विकेट गिरते ही Virat Kohli ने फैंस को दिखाया लुंगी डांस, अनुष्का शर्मा की तरह मटकाई कमर, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version