Home News IND vs AUS 3rd ODI : तीसरे वनडे मैच के लिए टीम...

IND vs AUS 3rd ODI : तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया ने तैयार किया मास्टरप्लान, कंगारू गेंदबाजों के उड़ जायेंगे होश

0
IND vs AUS 3rd ODI : तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया ने तैयार किया मास्टरप्लान, कंगारू गेंदबाजों के उड़ जायेंगे होश

IND vs AUS 3rd ODI : तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया ने तैयार किया मास्टरप्लान, कंगारू गेंदबाजों के लिए काल बनेंगे ये भारतीय गेंदबाज आपको बता दें कि, टीम इंडिया को वनडे में सीरीज जीत के सिलसिले को जारी रखने के लिए 22 मार्च को चेपक में होने वाले एक दिवसीय मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।

IND vs AUS ODI Series : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच लंबी सीरीज अब खत्‍म होने को है। सीरीज में पहले चार टेस्‍ट मैच खेले गए, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है, वहीं अब वन डे सीरीज जारी है, जो 1-1 की बराबरी पर चल रही है और आखिरी मैच से ही तय होगा कि सीरीज किसके नाम होगी। इस बीच आखिरी मुकाबला चेन्‍नई के चेपक स्‍टेडियम में खेला जाना है, जिसे टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी का घर भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें – IPL vs PSL 2023: आईपीएल और पीएसएल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने दिया चौकाने वाला बयान

हालांकि एमएस धोनी रांची के रहने वाले हैं, लेकिन वे आईपीएल में शुरुआत से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेल रहे हैं, इसलिए उन्‍हें वहां भी बहुत प्‍यार मिलता है। आईपीएल 2023 से पहले टीम इंडिया अब अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी। लेकिन ये आखिरी मैच काफी खास है। पहली बात तो यही है कि इसी मैच से तय होगा कि ट्रॉफी किसके पास जाएगी, वहीं एक और चुनौती है। खासतौर पर अगर टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी की तो ये और भी ज्‍यादा अहम हो जाएगा।

टीम इंडिया ने वन डे में चेपक स्‍टेडियम में अभी तक नहीं छुआ है 300 का आंकड़ा

टीम इंडिया चेन्‍नई के इसी चेपक स्‍टेडियम में अभी तक 14 वनडे मुकाबले खेल चुकी है और इसमें से उसे सात में जीत मिली है। लेकिन खास बात ये है कि भारतीय टीम यहां पर एक भी बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। टीम इंडिया का यहां पर सबसे बड़ा स्‍कोर 299 रन है, जो उसने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। इस मैच में 300 को पार करने का मौका था, लेकिन भारतीय टीम इससे चूक गई।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लगा एक और तगड़ा झटका, विराट कोहली नहीं ये विदेशी खिलाड़ी होगा RCB का कप्तान

टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज से पहले जो छह एकदिवसीय मैच खेले थे, उसमें जब भी पहले बल्‍लेबाजी आई तो 300 से ज्‍यादा रन बनाए थे, लेकिन इसी सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने बाद में बल्‍लेबाजी की और जब दूसरे मैच में पहले बैटिंग आई तो कुल मिलाकर स्‍कोर 117 रन तक ही जा पाया। यानी 300 का स्‍कोर तो बहुत दूर की बात है, स्‍कोर 150 तक भी नहीं पहुंचा। लेकिन अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने का मौका होगा। ऐसा नहीं है कि यहां पर कभी 300 से ज्‍यादा रन बने नहीं हैं। यहां का सर्वाधिक स्‍कोर 337 रन है, जो साल 2007 में बना था, तब एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच मैच खेला गया था। वहीं अगर बाकी मैचों की बात की जाए तो पाकिस्‍तानी टीम ने साल 1997 में 327 रनों का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया था।

चेन्‍नई की पिच पर स्पिनर्स रह सकते हैं हावी

चेन्‍नई के चेपक स्‍टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां पर माना जाता है कि स्पिनर्स हावी रहते हैं। ऐसे में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज के साथ उतर सकती है, मिडियम पेस तो हार्दिक पांड्या भी करते हैं। वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा स्पिन की कमान संभालेंगे। पिछले मैच में अक्षर पटेल को मौका दिया गया था, लेकिन इस बार उनके और वॉशिंगटन सुंदर के बीच टीम की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल होने की रेस रहेगी।

देखना होगा कि कप्‍तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसे मौका देते हैं। लेकिन इतना तो करीब करीब तय ही है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे लगता है कि मुकाबला कांटे का होगा और जो टीम इस दिन खास प्रदर्शन करेगी, जीत उसी की झोली में जाएगी।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: ऋषभ पंत नहीं ये खतरनाक खिलाड़ी बना दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान आईपीएल 2023 में गेंदबाजों की उड़ा देगा धज्जियाँ

Exit mobile version