Home News IND vs AUS 3rd test match: इंदौर टेस्ट के दौरान कंगारुओं को...

IND vs AUS 3rd test match: इंदौर टेस्ट के दौरान कंगारुओं को अश्विन-जडेजा को खेलना लोहे के चने चबाने जैसा होगा, इस दिग्गज ने कर दिया खुलाशा

0
IND vs AUS 3rd test match: इंदौर टेस्ट के दौरान कंगारुओं को अश्विन-जडेजा को खेलना लोहे के चने चबाने जैसा होगा, इस दिग्गज ने कर दिया खुलाशा

IND vs AUS 3rd test match 2023: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने सोमवार को कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक मिले विकेटों पर खेलना असंभव नहीं था, लेकिन बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा. पिछले 12 महीने से टेस्ट टीम में शामिल भरत को अंतत: मौजूदा सीरीज में डेब्यू का मौका मिला, क्योंकि ऋषभ पंत दिसंबर में कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबर रहे हैं.

IND vs AUS, 3rd Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने सोमवार को कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक मिले विकेटों पर खेलना असंभव नहीं था, लेकिन बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा. पिछले 12 महीने से टेस्ट टीम में शामिल भरत को अंतत: मौजूदा सीरीज में डेब्यू का मौका मिला, क्योंकि ऋषभ पंत दिसंबर में कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-  PSL 2023: “What a catch”, शोएब मलिक की गेंद पर Tayyab Tahir ने स्पाइडर मैन बनकर मोहम्मद रिजवान का लपका कैच, वीडियो देख दंग रह जाओगे

केएस भरत ने पहले दो टेस्ट में अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित किया और दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मनोबल बढ़ाने वाली पारी खेली. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए रवींद्र जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए भरत ने 22 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन की आक्रामक पारी खेली.

अश्विन-जडेजा टर्निंग पिच पर बरसाएंगे कहर

भरत ने कहा, ‘मैंने दिल्ली में जो भी किया उसका लुत्फ उठाया. मेरा काम चीजों को सामान्य रखना है. आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है, इन विकेटों पर खेलना असंभव नहीं है. आप अपने शॉट खेलों, अपने डिफेंस पर भरोसा करो तो निश्चित तौर पर बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका है.’

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS 3rd test: तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, खूंखार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

भरत ने कहा,

‘रोहित भाई ने मुझे कहा कि मैं दिल्ली में दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. ऑस्ट्रेलिया के आउट होते ही मैं बल्लेबाजी करने और योगदान देने के लिए तैयार था. इन पिचों पर शॉट चयन महत्वपूर्ण होता है. अगर शॉट चयन सही हो तो रन बनते हैं.’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘आप सिर्फ डिफेंस नहीं कर सकते, आपको रन बनाने के मौके भी तलाशने होंगे, मैंने यही करने का प्रयास किया.’

टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी ने अपने बयान से ढाया कहर

रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी की मौजूदगी में विकेट के पीछे भरत का काम आसान नहीं . भरत ने कहा, ‘वे शीर्ष स्तरीय स्पिनर हैं. विकेटकीपिंग आसान नहीं है, लेकिन इतने वर्षों तक घरेलू क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने से मदद मिलती है.

’ पंत के चोटिल होने के कारण भरत को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वह हमेशा अगला कदम उठाने के लिए तैयार थे. भरत ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि आपको मौका मिलेगा. मैं हमेशा स्वयं को किसी भी मौके के लिए तैयार रखता हूं.’

भरत ने कहा, ‘वर्षों तक घरेलू क्रिकेट और भारत ए की ओर से खेलने के बाद मुझे नागपुर में खेलने का मौका मिला. आप अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं, यह सबसे बड़ा सपना है. जब मौका मिले तो इसका फायदा उठाओ.’

इसे भी पढ़ें-  तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम को अचानक लगा तगड़ा झटका, इस खतरनाक खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कप्तान

Exit mobile version