Home News IND vs AUS 4th test match: अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट...

IND vs AUS 4th test match: अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम दिखेंगे PM मोदी, मैच की कमेंट्री का भी उठा सकते है लुप्त

0
IND vs AUS 4th test match: अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम दिखेंगे PM मोदी, मैच की कमेंट्री का भी उठा सकते है लुप्त

IND vs AUS 4th test match: अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम दिखेंगे PM मोदी, मैच की कमेंट्री का भी उठा सकते है लुप्त आपको बता दें, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एनथॉनी एलबनीज अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच देखने पहुंचेंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज ड्रॉ कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अहमदाबाद में होने वाला ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. इस मैच को और खास बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं. कुछ खबरों की मानें तो यहां पीएम मोदी कमेंट्री करते भी नजर आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 4th test match: चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम को फिर लगा तगड़ा झटका, खतरनाक गेंदबाज की सीरीज से हो गयी छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस इन दिनों भारत के दौरे पर है. गुरुवार को वो भारतीय पीएम के साथ गुजरात के शहर अहमदाबाद में होंगे. ये पहला मौका होगा जब पीएम अपने नाम पर बने इस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

कमेंट्री कर सकते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी चार दिन तक अपने गृह राज्य में रहेंगे. वो आठ मार्च को सुबह 8 बजे गुजरात पहुंचेंगे और वहां से ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ स्टेडियम पहुंचेंगे. टॉस के दौरान मोदी स्टेडियम में दिखाई देंगे. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मोदी मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं.

हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. पीएम की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने कुछ सीट्स को लॉक करने का फैसला किया है. इन सीट्स के लिए टिकट नहीं बेचे गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Big News! अहमदाबाद टेस्ट मैच में केएस भरत का पत्ता हुआ साफ, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया सीरीज ड्रॉ कराने को बेताब

चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट को तीन दिनों के अंदर हार कर बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंदौर टेस्ट मैच में शानदार वापसी की. पैट कमिंस के स्वदेश लौटने के बाद ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कप्तानी दी गई थी. टीम ने पहली गेंद से ही स्पिनरों की मददगार पिच पर भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने स्वीकार किया है कि भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों में चुनौती देने के लिए पूरी तरह से संपूर्ण (परफेक्ट) होना जरूरत होता है और उनकी टीम ने इस दौरे के बारे में जो सोचा था उसके मुकाबले इंदौर टेस्ट में दोगुना अधिक हासिल किया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 : ऋषभ पन्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और तगड़ा झटका, खूँखार गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

Exit mobile version