IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका 6 बनाकर विराट कोहली पवेलियन में बता दें, भारत का तीसरा विकेट गिरा एकदम से पूरा खेल बदल गया है. 59 रनों पर भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. अब तीनों विकेट बोलैंड ने लिए हैं.
भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ बोलैंड का जलवा आज भी जारी है। तीन भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
और पढ़ें – IND vs AUS live : भारत का दूसरा विकेट गिरा; राहुल के बाद जायसवाल भी लौटे पवेलियन