Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने खुशी जताई है कि शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्हें भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का सामना नहीं करना होगा. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पिछले दो दौरों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 में चार टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदें खेलकर तीन शतक जमाए थे. वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे.
इस बल्लेबाज के नहीं होने से खुश हैं कंगारू
चेतेश्वर पुजारा ने 2020-21 की सीरीज में 928 गेंदें खेली जो सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया. जोश हेजलवुड ने पर्थ में होने वाले शुरुआती टेस्ट से कहा ,‘मुझे खुशी है कि पुजारा उनकी टीम में नहीं है.
वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विकेट आप हमेशा लेना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.’ उन्होंने हालांकि कहा कि भारत के पास काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.
ऋषभ पंत को लेकर दिया रिएक्शन
जोश हेजलवुड ने कहा,‘भारतीय टीम में हमेशा युवा और नए खिलाड़ी आते रहते हैं. उन पर अच्छे प्रदर्शन का इतना दबाव होता है लिहाजा भारतीय एकादश में जो भी होगा, वह काफी प्रतिभावान होगा.’ पिछली बार ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन में चौथे और आखिरी टेस्ट में नाबाद 89 रन बनाए थे.
जोश हेजलवुड ने कहा कि ऋषभ पंत के जैसे आक्रामक बल्लेबाज के लिए लचीलापन अपनाना होगा. जोश हेजलवुड ने कहा,‘ऐसे बल्लेबाज के सामने आपको हमेशा प्लान बी या सी रखना होता है. हमारे पास भी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं.’
भारतीय क्रिकेट में गहराई
शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेलेंगे जिसकी वजह से भारत को तीसरे नंबर पर नया बल्लेबाज उतारना होगा. जोश हेजलवुड ने कहा ,‘इससे शीर्ष छह का संतुलन बिगड़ता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है, शायद दुनिया में सबसे ज्यादा. जो भी आएगा, वह बेहतरीन ही होगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो चोट से उबरने के बाद पहले हाफ में नहीं खेल सकेंगे.
जोश हेजलवुड ने कहा ,‘उन्हें शमी की कमी खलेगी जो 60 टेस्ट खेल चुका है और अनुभवी गेंदबाज है, लेकिन इतने साल में युवाओं की अगुवाई का काम जसप्रीत बुमराह भी कर रहे हैं. वह पहले टेस्ट में कप्तान भी है और उम्मीद है कि खिलाड़ी उनसे प्रेरित होंगे.’
Read Also :
- Oppo Find X8 Series Launch: धांसू कैमरे के साथ पावरफुल Smartphone लांच, चेक डिटेल्स
- CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
- Least Powerful Passport Countries: 5 सबसे कम शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देश, कर सकते हैं लिमिटेड यात्रा, चेक लिस्ट