Home Sports IND vs AUS: “हार के बाद बुराहाल”, रोहित शर्मा के बयान ने...

IND vs AUS: “हार के बाद बुराहाल”, रोहित शर्मा के बयान ने मचाया कोहराम

0
IND vs AUS

IND vs AUS:  इस सीरीज में टीम इंडिया को दूसरी करारी शिकस्त मिल चुकी है। जिसको लेकर फैंस और खिलाड़ियों में काफी हैरानगी है। इसको लेकर अब रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दे दिया है। टीम इंडिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे-टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ टीम इंडिया अब सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में भी भारत को झटका लगा है। वहीं हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे। मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। आइये जानते हैं मैच के बाद क्या बोले रोहित।

हार के बाद बदल गए रोहित के बोल…

चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “मैं आज वहीं खड़ा हूं जहां मैं खड़ा था, एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में कुछ परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे, यह निराशाजनक है। मानसिक रूप से यह परेशान करने वाला है लेकिन अभी तक यह वहीं है, एक टीम के रूप में कुछ चीजें हैं जिन पर मुझे गौर करने की जरूरत है।”

जसप्रीत बुमराह को नहीं मिला साथ

जबसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हुई है, तबसे जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज खास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसा लग रहा है कि जसप्रीत बुमराह अकेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से लड़ रहे हैं। वहीं इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, बुमराह बिल्कुल शानदार हैं, हम उन्हें कई सालों से देख रहे हैं वह सिर्फ देश के लिए खेलना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें दूसरी तरफ से ज्यादा समर्थन नहीं मिला।”

सिडनी मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “सिडनी में हमारे पास वह करने का अवसर है जो हम एक टीम के रूप में कर सकते हैं। हम उस मैच को अच्छे से खेलने का प्रयास करेंगे।” वहीं टीम इंडिया के लिए अब सिडनी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी हो गया है। अगर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहना है तो अगला मैच जीतना होगा।

और पढ़ें – Rishabh Pant out video : “होल बनाकर करने लगे ऊँगली”, ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड का चौंका देने वाला सेलिब्रेशन, देखें वीडियो

Exit mobile version