IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने भारत की धरती पर रचा इतिहास ऐसा करना वाले बने दुनिया के पहले बॉलर आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
Ravichandran Ashwin Bowling Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतकों की बदौलत 480 रन बनाने में सफल रही। अश्विन ने मैच की पहली पारी में 6 विकेट हासिल करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
इसे भी पढ़ें – Big News! ऑस्ट्रेलिया का ये खूंखार गेंदबाज टीम इंडिया की बल्लेबाजी को कर देगा धाराशाही, तोड़ देगा रेकॉर्डों की झड़ी
अश्विन ने किया ऐसा कमाल(Ashwin did such a feat)
रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 6 विकेट हासिल करते ही बड़ा कारनामा कर दिया है।
वह भारत के लिए घर पर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में भारत की धरती पर कुल 26वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। जबकि महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत की धरती पर 25 बार 5 विकेट हासिल किए हैं।
इसे भी पढ़ें – White Hair: क्या शादी से पहले हो गए हैं आपके बाल सफ़ेद? तो जानिए कैसे वापस करें नेचुरली काला
अपने देश में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले बॉलर:
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 45 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
2. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 26 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
3. रंगना हेराथ (श्रीलंका) – 26 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
4. अनिल कुंबले (भारत) – 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
5. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 24 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
6. हरभजन सिंह (भारत)- 18 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
7. इयान बॉथम (इंग्लैंड)- 17 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
8. डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)- 16 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार फिक्स, इस दिग्गज कोच ने मैच खत्म होने से पहले ही सुना दिया फैसला
टीम इंडिया को जिताए कई मैच(Team India won many matches)
रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 91 टेस्ट मैचों में 467 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, उन्होंने 113 वनडे में 151 विकेट और
65 टी20 मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है। इन पिचों पर अश्विन कमाल की गेंदबाजी करते हैं। उनकी कैरम बॉल को खेलना आसान नहीं है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन (Australia scored 480 runs)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा उस्मान ख्वाजा ने बनाए। उन्होंने 180 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई।
वहीं, भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खाते में एक-एक विकेट गया।