IND vs AUS 4th Test match: शुभमन गिल ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कपड़े की तरह धोया, जड़ दिया पांचवा शतक, आपको बता दें कि, शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने कंगारूओं की जमकर क्लास लगाई है। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शानदार शतक जमाया।
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में शुभमन गिल शतक (Shubman Gill Century) लगाकर छा गए। गिल ने अपने करियर का यह दूसरा शतक लगाया है। गिल ने शानदार चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।
5 महीने में तीसरा शतक
शुभमन गिल ने 193 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका दूसरा शतक है। खास बात यह है कि गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने तीन महीने के अंदर 5वां शतक जमाया है। इससे पहले गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 में शतक जमाया था।
CENTURY for @ShubmanGill 👏👏
A brilliant 💯 for #TeamIndia opener. His 2nd in Test cricket.#INDvAUS pic.twitter.com/shU2nuWLWo
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
1000 रन बना सकते हैं गिल
शुभमन गिल फिलहाल इस शतक के साथ टेस्ट में 863 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर वह और लंबी पारी खेलते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर सकते हैं। बता दें कि गिल भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। गिल ने अपनी शतकीय पारी में अब तक 10 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया है।
When the lights are brightest, Pressure is highest, Crowds are the loudest, The best will arrive, The strongest will survive, The greatest will thrive. #shubmangill pic.twitter.com/6ukfyFiuwR
— Raj Verma (@rajv77_) March 11, 2023
गिल-पुजारा की शतकीय साझेदारी
बता दें कि शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट 113 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की है। हालांकि गिल का शतक पूरा होते ही चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए। फिलहाल शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीच पर है। जबकि टीम इंडिया 200 रनों की तरफ बढ़ रही है।
हालांकि अभी भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 290 रन पीछे हैं। लेकिन गिल के शतक ने टीम इंडिया की उम्मीदें अब बढ़ा दी हैं।
Take a bow, Shubman Gill 🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/M8U2gneid8
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन):
- रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल
- चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK)
- रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग):
- ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा
- मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C)
- पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन
- एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क
- नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
इसे भी पढ़ें – Latest Gold Price Today: सोना खरीदने वालों की हुई बल्लेबल्ले, इतना सस्ता की भाव जानकर चौंक जाओगे