Home News IND vs AUS: “पहले बाल फिर बल्ले से” कंगारुओं पे कहर बनके...

IND vs AUS: “पहले बाल फिर बल्ले से” कंगारुओं पे कहर बनके टूटे जडेजा, बल्लेबाजी देख कंगारुओं के उड़े होश

0
IND vs AUS: "पहले बाल फिर बल्ले से" कंगारुओं पे कहर बनके टूटे जडेजा, बल्लेबाजी देख कंगारुओं के उड़े होश

IND vs AUS 1st ODI: पहले बाल फिर बल्ले से कंगारुओं पे कहर बनके टूटे जडेजा, आपको बता दें कि, दूसरे छोर से Ravindra Jadeja ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में जहां एक ओर टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की।

इसे भी पढ़ें – भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में केएल राहुल का अर्धशतक पूरा होते ही विराट कोहली के इस रिएक्शन के दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

केएल राहुल ने 91 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 75 रन जड़े। वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया।

जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था

जडेजा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने इस दौरान कहा- मैं 8 महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं, इसलिए मैं जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले।

जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टोटल छोटा था, लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था।

लंबाई और गति में बदलाव करना होगा

जडेजा ने आगे कहा,

हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन वनडे की लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको इसके लिए अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी।

इसे भी पढ़ें – Big news! केएल राहुल(KL Rahul) की तारीफ में उतरे बड़े-बड़े दिग्गज, फैंस को दिया चौकाने वाला स्टेटमेंट

Exit mobile version