IND vs AUS Highlights : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान का सपना टूट चुका है. जी हाँ दोस्तों भारत के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर रख दिया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी पाकिस्तान पर बल्ले से हल्ला बोला. इस हार के साथ पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल से पाकिस्तान का पत्ता साफ हो चुका है. वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अपनी पारियों से मुकाबले को एकतरफा बना दिया था।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत शानदार थी, लेकिन बाबर आजम ने 41 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके कुछ देर बाद ही इमाम-हक-रन आउट हो गए.
ओपनर्स के फ्लॉप होने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभाला, दूसरे छोर से सऊद शकील ने भी खूंटा गाड़ लिया था. रिजवान 46 रन की पारी खेली जबकि शकील ने 62 रन बनाकर टीम के स्कोर को जैसे-तैसे 241 तक पहुंचाया.
भारत की बेहतरीन गेंदबाजी
टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम और सऊद शकील के विकेट लेकर मैच की काया पलट दी. वहीं, कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. बैटिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46 रन की शानदार पारी खेली.
विराट कोहली ने भी पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी. श्रेयस अय्यर ने भी 56 रन की पारी खेल टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया.
विराट की शानदार सेंचुरी
विराट कोहली ने मैच में रोमांच का तड़का लगा दिया. उन्होंने जीत के आखिरी मूमेंट पर शानदार चौका जमाया और शतक पूरा किया. वनडे क्रिकेट में विराट ने 51वां शतक लगाया.
इस मुकाबले में विराट कोहली ने 14 हजार रन पूरे कर विराट ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. भारत ने सेमीफाइनल का रास्ता अपने लिए आसान कर लिया है.
और पढ़ें –
- Virat Kohli 51st century : विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर, लगाया 51वां शतक
- विराट कोहली बने ODI क्रिकेट में दुनिया के सबसे धाकड़ प्लेयर्स, बनाया नया कीर्तिमान
- Gill Out viral video : बीच मैच में गिल को आउट करने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने की शर्मनाक हरकत