India vs Australia 1st Semifinal Highlights: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 2013 में उसने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने कंगारूओं को 49.3 ओवरों में 264 रनों पर समेट दिया था. उसके लिए स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली थी.
भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने छक्के के साथ मैच को समाप्त किया. हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 28 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 28 और अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
1998: भारत 44 रन से जीता (ढाका)
2000: भारत 20 रन से जीता (नैरोबी)
2006: ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता (मोहाली)
2009: कोई नतीजा नहीं (सेंचुरियन)
2025: भारत 4 विकेट से जीता (दुबई)
IND vs AUS Live: विराट बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने इस मैच में मैराथन पारी खेली. उन्होंने 98 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए. विराट ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. वह इस मुकाबले में भी सैकड़ा जड़ सकते थे, लेकिन 16 रन से चूक गए.
IND vs AUS Live: ऱाहुल ने छक्के से मैच को किया फिनिश
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का मारकर मैच को समाप्त किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 264 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. वह 2013 में विजेता तो 2017 में उपविजेता बना था. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन की पारी खेली.
और पढ़ें –
- IND vs AUS Semifinal live: शुभमन गिल के कैच पर, अंपायर ने क्यों दी ये चेतावनी, देखें Video
- Gmail को ऑफलाइन use करने का नया तरीका, जानकर खुश हो जाओगे
- 5160 mAh बैटरी, 8GB RAM और पावरफुल फीचर्स के साथ लांच हुआ POCO M7 5G, जानिए कीमत