Friday, December 27, 2024
HomeSportsIND vs AUS Highlights : विराट का सैम कोंस्टास को कंधा मारना...

IND vs AUS Highlights : विराट का सैम कोंस्टास को कंधा मारना किसी…..ICC ने विराट को दिखाया ठेंगा, सुनाई सजा

IND vs AUS Highlights : विराट का सैम कोंस्टास को कंधा मारना किसी मुशीबत से कम से नहीं है क्योंकि ICC ने विराट को दिखाया ठेंगा दिखा दिया है। और उन्हें बढ़ी सजा सुनाने की फ़िराक में भी है। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उनको एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया। विराट और सैम कोंस्टास के बीच मैच के पहले दिन मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली थी। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 के तहत विराट कोहली को यह सजा दी गई है।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक आईसीसी ने इस पूरी घटना के लिए विराट कोहली को दोषी ठहराया है और उन्हें सजा दी है। आर्टिकल 2.12 के मुताबिक, ‘क्रिकेट में अनुचित तरीके से किसी खिलाड़ी या अंपायर से फिजिकल कॉन्टैक्ट करना गलत है। बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस नियम का उल्लंघन करेंगे अगर वे जानबूझकर या लापरवाही से चलते हैं या दौड़ते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर को कंधा देते हैं।’

सैम कोंस्टास मैच के पहले दिन 65 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट

सैम कोंस्टास मैच के पहले दिन 65 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए थे, इस पारी के दौरान ही उनके और विराट कोहली के बीच झड़प देखने को मिली थी। दरअसल विराट ने आकर कोंस्टास को कंधा मारा, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर की है। विराट की इस हरकत के लिए पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी उनकी आलोचना की और कहा कि यह काफी बेकार हरकत थी।

और पढ़ें – सैम कोंस्टस ने डेब्यू मैच में जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग की उड़ाई धज्जियां, जानिए लम्बे छक्के पर क्या कहा

वहीं रिकी पोंटिंग ने कहा,

‘विराट एक पूरी पिच पर अपनी दाईं तरफ चलकर आए और सैंम कोंस्टास को उकसाया। मेरे मन में किसी भी तरह का कोई शक नहीं है. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी नजर रखेंगे। उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आसपास भी नहीं होना चाहिए।

मैदान पर हर फील्डमैन को पता होता है कि बल्लेबाज कहां मिलेंगे और एक साथ आएंगे। मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, और उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है। विराट कोहली को इस पूरी घटना को लेकर कुछ कड़े सवालों के जवाब देने पड़ सकते हैं।

और पढ़ें – Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! सिर्फ 601 रुपये में मिलेगा पूरे साल के लिए Unlimited 5G डेटा, यहाँ जानें कैसे मिलेगा फायदा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments