Home Sports IND vs AUS Match Updates : इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया हाई-वोल्टेज मुकाबला आज,...

IND vs AUS Match Updates : इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया हाई-वोल्टेज मुकाबला आज, जानिए मौसम से लेकर सभी अपडेट

0
IND vs AUS , Today T20 World Cup 2024 Match Updates

IND vs AUS , Today T20 World Cup 2024 Match Updates: आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 मुकाबला खेला जाना है। यह हाई-वोल्टेज मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। उसने टूर्नामेंट में लगातार पांच जीते हैं। रोहित ब्रिगेड की नजर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म करने पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 राउंड में अभी तक एक जीत और एक हार मिली। कंगारू टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ग्रुप-1 की अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है।

IND vs AUS Live Score- सेंट लुसिया की पिच तेज गेंदबाजों को करेगी सपोर्ट

IND vs AUS Live Score- सेंट लुसिया के पिच क्यूरेटर ने बताया कि पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी, ऐसे में रोहित शर्मा एक स्पिनर को बाहर कर मोहम्मद सिराज को वापस टीम में जगह दे सकते हैं।

IND vs AUS Live Score- भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया

IND vs AUS Live Score- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच सेंट लुसिया में खेला जाना है और आज यानी 24 जून को वहां बारिश का तगड़ा साया है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।

IND vs AUS Live Score: भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

IND vs AUS Live Score: मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिस, पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version