IND vs AUS 1st ODI: मोहम्मद शमी ने अपनी खूंखार गेंदबाजी से, कंगारू बल्लेबाजों को किया ध्वस्त आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी।
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है। भारतीय गेंदबाजों ने 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पेक कर दिया। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की।
शमी-सिराज ने 6 बल्लेबाजों को किया आउट
मोहम्मद सिराज ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट निकाला। उन्होंने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी और सिराज ने जोरदार बॉलिंग करते हुए एक एक करके 6 बल्लेबाजों को आउट किया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलिया की कमर टूट गई। मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका।
Mohammad Shami is our Top Performer from the first innings for his brilliant bowling figures of 3/17 in 6 overs.
A look at his bowling summary here 👇👇#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/kw906SbYdL
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
शमी की शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। शमी ने मार्कस स्टोइनिस, जोस इनिंग्स और कैमरून ग्रीन को आउट किया। शमी की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्दी पवेलियन लौट गई।
इसे भी पढ़ें – Samsung 5G Smartphone: Samsung इस दिन लॉन्च करेगा अपना ‘सबसे सस्ता’ 5G Smartphone, जानिए कितनी होगी कीमत
मोहम्मद सिराज ने आखिरी 10 बॉल कुछ इस तरह निकाली। 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W। वहीं मोहम्मद शमी ने आखिरी 14 बॉल कुछ इस तरह डाली W, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0। यानि दोनों ही गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
Mohammed Siraj picks up the final two wickets as both Sean Abbott and Adam Zampa depart for a duck.
Australia all out for 188 runs.#INDvAUS pic.twitter.com/Fj8MSqDLqk
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
मोहम्मद सिराज ने की शानदार शुरुआत
मोहम्मद सिराज ने मैच में शानदार शुरुआत की। उन्होंने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करके मैच की शानदार शुरुआत की। सिराज ने शीन एबॉट और एडम जम्मा को आउट किया। सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया 188 पर ऑलआउट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई बल्लेबाज ज्यादा टिककर नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में 188 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 81 रन और स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का पारी खेली। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला।