Home News IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज में भी केएल राहुल को फिर...

IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज में भी केएल राहुल को फिर नहीं मिली जगह, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई एंट्री

0
IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज में भी केएल राहुल को फिर नहीं मिली जगह, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई एंट्री

IND vs AUS, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 17 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में अचानक एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री करवाई है, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम में खौफ का माहौल होगा.

IND vs AUS, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 17 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में अचानक एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री करवाई है, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम में खौफ का माहौल होगा. इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में आने से ऑस्ट्रेलिया की टीम दहशत में होगी.

इसे भी पढ़ें – NZ VS SL ODI: श्रीलंका टीम से पहले वनडे सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले वनडे मैच में सबसे बड़ा दुश्मन साबित होगा. टीम इंडिया का ये घातक खिलाड़ी पहले वनडे मैच में पूरी ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने कहर से तहस-नहस कर सकता है. इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में खेलने की खबर सुनकर ऑस्ट्रेलियाई टीम में खौफ का माहौल होगा.

टीम इंडिया में अचानक हुई इस खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री(Sudden entry of this dangerous batsman in Team India)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हर हाल में प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में ईशान किशन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को वनडे सीरीज में भी बेंच पर बैठाया जा सकता है. ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की एंट्री तय है. ईशान किशन टीम इंडिया को विकेटकीपिंग का भी ऑप्शन देते हैं.

खौफ में है कंगारू टीम!(Kangaroo team in awe!)

ईशान किशन जब बल्लेबाजी करते हैं, तो लगता है मानों वह तलवार की तरह बल्ला चला रहे हैं. ईशान किशन पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. ईशान किशन टीम इंडिया को विकेटकीपिंग का भी ऑप्शन देते हैं. ईशान किशन तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. ईशान किशन क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS ODI: आस्ट्रेलिया टीम को लगा एक और तगड़ा झटका वनडे सीरीज से बाहर हुए पैट कमिंस, जानकर कंगारू फैंस हुए शॉक्ड

वर्ल्ड रिकॉर्ड दोहरे शतक के बावजूद टीम से बाहर किए जाने पर मचे बवाल के बाद ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे, हालांकि उन्हें नंबर 4 पर उतरना पड़ेगा. किशन को विकेटकीपिंग का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है. वह अब तक कई बार मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है.

बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं

बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे. ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं.

ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले गए 13 वनडे मैचों में 46.09 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 507 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – World Test Champion Final: फाइनल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने लिया तगड़ा एक्शन, कहा इन खिलाड़ियों को IPL शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड भेज दिया जायेगा

Exit mobile version