IND vs AUS 4th test match Ravichandaran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने अपनी धारदार बॉलिंग से कंगारुओं पे बरपाया कहर, बल्लेबाज हुए हक्का-बक्का, आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की है।
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेल जा रहा है। मैच में आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आते ही पहला झटका दे दिया है और कुहनेमैन को चालाकी से आउट कर दिया है।
इसे भी पढ़ें – Latest Gold Price 13 March: सोना-चांदी खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले , फिर अचानक गिरे 3200 रुपये से ज्यादा भाव
रविचंद्रन अश्विन ने कुहनेमन को फंसाया
भारतीय टीम जब भी परेशानी में होती है तब रविचंद्रन अश्निन आकर टीम को सफलता दिलाते हैं। ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में देखने को मिला जब दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा था और टीम को मैच जीतने के लिए सभी विकेट लेने जरूरी है। ऐसे में रविचंद्रन अश्निन आए और एक बार फिर से कमाल कर दिया।
दरअसल मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने आते ही नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे कुहनेमन को परेशान करना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS ODI : वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, खतरनाक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर
उन्होंने चौथी गेंद शानदार डाली। जिसे कुहनेमैन पड़ नहीं पाए और बॉल सीधे पैर पर लग गई और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।
WICKET!#TeamIndia draw first blood, as @ashwinravi99 bowls a beauty to dismiss Kuhnemann. Perfect start for India.
Tune-in to the 4th Mastercard #INDvAUS Test, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/vrviMcdpTH
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 13, 2023
मैच का लेखा-जोखा
वहीं मैच की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम ने 571 रन बनाए और 90 रनों की लीड ले ली। वहीं फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। इसमें टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
- रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल,
- चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,
- श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK),
- रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल,
- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
- ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग)ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा,
- मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C),
- पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन,
- एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क,
- नाथन लियोन, टॉड मर्फी,
- मैथ्यू कुहनेमैन
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS Test match: विराट कोहली ने 186 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कंगारू गेंदबाजों के उड़ाये होश, बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड