IND vs AUS LIVE 2ND TEST MATCH: रविंद्र जड़ेजा(Ravindra Jadeja) ने फिर एक बार कंगारुओं की तोड़ी कमर, तो केएल राहुल ने स्पाइडर मैन बनकर लपका कैच, देखें वायरल वीडियो आपको बता दें, टीम इंडिया के स्पिनर दूसरे मैच में भी धमाल मचा रहे हैं।
रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए खतरा बन रहे Usman Khawaja को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। ख्वाजा 81 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल दवाब में नजर आ रही है।
ख्वाजा का विकेट खा गए जडेजा
- ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा टीम को संभालने में जुटे हुए थे।
- वह संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर वह पूरी तरह से गच्चा खा गए।
- ख्वाजा जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने गए।
- लेकिन केएल राहुल ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लिया। जिससे ख्वाजा निराश होकर पवेलियन की तरफ लौट गए।
A much-needed breakthrough for #TeamIndia! @iamjadeja breaks a building partnership. Khawaja departs!💪🏽
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/RfXFtd7roR
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 17, 2023
राहुल ने स्पाइडर मैन बनकर लपका शानदार कैच
केएल राहुल ने गजब का कैच पकड़ा उन्होंने हवा में उछलते हुए एक साथ से शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि उस्मान ख्वाजा 81 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
https://twitter.com/Kohlifier/status/1626497968676421633?s=20
इस प्रकार है भारत (प्लेइंग इलेवन):
- रोहित शर्मा (c)
- केएल राहुल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- रवींद्र जडेजा
- श्रीकर भरत (w)
- अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज।
Milestone 🚨 – @imjadeja becomes the fastest Indian and second fastest in world cricket to 250 Test wickets and 2500 Test runs 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/FjpuOuFbOK
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):
- डेविड वार्नर
- उस्मान ख्वाजा
- मारनस लाबुस्चगने
- स्टीवन स्मिथ
- ट्रैविस हेड
- पीटर हैंड्सकॉम्ब
- एलेक्स केरी (डब्ल्यू)
- पैट कमिंस (सी)
- टॉड मर्फी
- नाथन लियोन
- मैथ्यू कुह्नमैन