India vs Australia 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट के रिजल्ट ने सभी को जख्म दे दिया. टीम इंडिया को मुकाबले में 184 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. कप्तान रोहित भी इससे निराश नजर आए और उन्होंने हार को स्वीकार किया. हिटमैन ने ऋषभ पंत के उस शॉट पर भी चर्चा की जब सुनील गावस्कर ने उन्हें ‘STUPID’ कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था. पंत इस सीरीज में अपने स्वाभाविक खेल का ही शिकार हो गए और गावस्कर ने उन्हें जमकर लताड़ा था.
मैदान के बाहर से, ‘STUPID’… कहना और पिच पर खेलना दोनों में……इस पर रोहित शर्मा का बयान
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पंत के विकेट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. हम अभी मैच हारे है और हर कोई इस बात से निराश है. हमने निश्चित रूप से इस परिणाम के बारे में नहीं सोचा था. पंत को यह समझने की जरूरत है कि उसके लिए क्या जरूरी है. हम में से किसी को उसे बताने की जरूरत से ज्यादा उसे खुद ही इन चीजों को समझने की जरूरत है.’
जानिए रोहित ने पंत को क्या दी नसीहत
रोहित ने आगे कहा, ‘यह परिस्थितियों के बारे में भी है. आपको खेल की स्थिति के मुताबिक जोखिम के बारे में सोचना होगा. आपको सोचना होगा कि क्या आप प्रतिद्वंद्वी को मैच में वापसी करने का मौका देना चाहते हैं. यह ऐसी चीजें हैं जो उसे खुद समझने की जरूरत है. मैं पंत से बातचीत को लेकर यह नहीं कह सकता कि मैंने उससे बातचीत नहीं की है या वह यह नहीं समझता कि टीम को उससे क्या अपेक्षा है. क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बीच में एक बहुत ही महीन रेखा है.’
और पढ़ें – IND vs AUS: “हार के बाद बुराहाल”, रोहित शर्मा के बयान ने मचाया कोहराम