IND vs AUS: श्रेयस अय्यर इस तरह आउट होना बनेगा टीम इंडिया की हार का कारण आपको बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से इंदौर में शुरू हुए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अजीब तरह से आउट हो गए। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के नए नवेले गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। अय्यर डक पर इस तरह आउट हुए कि यकीन कर पाना मुश्किल हो गया।
ये नजारा 12वें ओवर में देखने को मिला। रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद मैदान पर आए अय्यर क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही कुहनेमैन ने इस ओवर की दूसरी गेंद डाली, बॉल अय्यर के बल्ले से टकराते हुए स्टंप पर रखी गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: जडेजा की ये एक गलती बनेगी टीम इंडिया के हार का कारण, जानकर फैंस हुए शॉक्ड
इसके बाद बॉल विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पैड से टकराई और एक बार फिर विकेट से टकरा गई। श्रेयस को आउट होता देख एक बार को तो यकीन नहीं हुआ। उन्हें खुद भी इस पर विश्वास नहीं हुआ।
Unbelievable, Shreyas Iyer was not out. Ball hit Alex Carey's pads then hit the stump. See replay. #INDvAUS #INDvsAUS3rdTEST #teamindia #BorderGavaskarTrophy @BCCI pic.twitter.com/bq2N3s1NiE
— Mayuresh Chavan (@Mayuresh45_18) March 1, 2023
दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली भी दंग रह गए, लेकिन जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया तो रिव्यू में नजर आया कि बॉल पहले बल्ले से टकराते हुए निकली थी, इसके बाद कैरी के पैर से टकराई। ऐसे में उन्हें आउट करार दे दिया गया।
भारतीय टीम 109 रन बनाकर आउट
पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इंदौर की पिच पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया 33.2 ओवर में महज 109 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए।
उन्होंने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 54 ओवर में 156 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम के पास 47 रनों की लीड हो गई है। दूसरे दिन पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन मैदान पर उतरेंगे।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट शुरू होने से पहले ही रच दिया इतिहास, सालों बाद टूटा इस धाकड़ खिलाड़ी का तगड़ा रिकॉर्ड