IND vs AUS: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शनिवार को कमबैक इनिंग में कोई खास छाप नहीं छोड़ सके। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 गेंदों में महज 4 रन ही बना सके।
पांचें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अय्यर को स्पिन नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया। बता दें कि अय्यर बैक इंजरी के कारण कई हफ्तों से भारतीय टीम से बाहर थे। उन्होंने इससे पहले आखिरी मैच 15 जनवरी को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था, जो वनडे था।
इसे भी पढ़ें – IND vs NZ 3rd T20I : सूर्यकुमार यादव ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया था कैच, वीडियो देख दंग रह गये फैंस बोले “What a catch”
हैंड्सकॉम्ब ने लपका हैरतअंगेज कैच
अय्यर 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटे। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अय्यर का हैरतअंगेज कैच लपका। दरअसल, अय्यर ने मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद आने के बाद बैकफुट पर जाकर फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर पाए।
शॉर्ट लेग पर मौजूद हैंड्सकॉम्ब के पास गेंद बेहद तेज गति से आई, जिसे वह पहली बार में पकड़ नहीं सके। हालांकि, हैंड्सकॉम्ब हड़बड़ाए नहीं और उन्होंने गिरते हुए दूसरे प्रयास में गेंद को लपक लिया।
Very good catch by Peter Handscomb in IND vs AUS 2nd test match #IndVsAus2023 #IndvsAus2ndtest #BGT2023 #BGT23 pic.twitter.com/jNYjnqBixL
— sportsliveresults (@Ashishs92230255) February 18, 2023
भारत ने 66 पर खोए चार विकेट
भारत का टॉप ऑर्डर दूसरे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। भारतीय बल्लेबाज कंगारू स्पिनर लियोन के सामने संघर्ष करते नज आए। लियोन ने शुरुआत चार विकेट अपनी झोली में डाले। केएल राहुल ने 41 गेंदों में 1 छक्के के जरिए 17 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 32 रन बनाए।
उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके ठोके। 100वां टेस्ट खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनके बाद अय्यर आउट हुए।
भारत ने 66 के कुल स्कोर पर चार विकेट खो दिए। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में 263 रन बनाए।