Home News IND vs AUS, ODI WORLD CUP 2023 : 1987 के बाद पहली...

IND vs AUS, ODI WORLD CUP 2023 : 1987 के बाद पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, वर्ल्ड कप के पहले मैच में रवींद्र जडेजा ने किया……करनामा

0
IND vs AUS, ODI WORLD CUP 2023: Such a feat happened for the first time since 1987, Ravindra Jadeja did this feat in the first match of the World Cup...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक दूसरे के खिलाफ रविवार(8 अक्टूबर) को अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया. भारत ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी दस्तक दे दी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के नंबर-1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा कमाल कर दिया.

Ravindra Jadeja Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 में रविवार(8 अक्टूबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर विश्व कप की बेहतरीन शुरुआत की है. भारत के लिए मैच विनर रहे विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) जिन्होंने सूझ-बूझ भरी साझेदारी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इसके साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुकाबले में कुछ ऐसा किया जो इससे पहले 1987 में हुआ था.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ(46) और डेविड वॉर्नर(41) ने बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी 27 रनों का योगदान दिया जबकि मिचेल स्टार्क ने भी 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम के 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि, विराट जीत से कुछ रन पहले आउट हो गए.

भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में कंगारुओं को पहली पारी से ही बैकफुट पर धकेल दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिए. उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही जडेजा ने एक कमाल भी कर दिया. किसी भारतीय ने 1987 के बाद पहली बार ऐसा किया है. जडेजा के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले जबकि मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.

जडेजा ने किया बड़ा कमाल

इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा कमाल कर दिया. दरअसल, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए और इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज बने हैं. इनसे पहले ये काम 1987 वर्ल्ड कप में दिग्गज स्पिनर मनिंदर सिंह ने किया था. उन्होंने भी तीन विकेट लिए थे.

 Read Also: भारतीय गेंदबाजों के सामने धाराशाही हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज! इस खिलाड़ी को बताया जीत का असली हीरो

Exit mobile version