Home News IND vs AUS: सूर्यकुमार की ये गलती फिर टीम पर पड़ी भारी,...

IND vs AUS: सूर्यकुमार की ये गलती फिर टीम पर पड़ी भारी, लगातार तीन बार खोल सके खाता, देखें वीडियो

0
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए खतरा बने सूर्यकुमार यादव, दुबारा वनडे करियर में टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल

IND vs AUS: सूर्यकुमार की ये गलती फिर टीम पर पड़ी भारी, लगातार तीन बार नहीं खोल सके खाता आपको बता दें कि, इसके साथ ही लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

सूर्यकुमार यादव…टी-20 क्रिकेट का वो स्टार बल्लेबाज जिसकी स्टाइल और स्किल के पीछे क्रिकेट फैंस पागल हो गए, वो खिलाड़ी वनडे में इस तरह फेल हुआ कि यकीन करना मुश्किल हो गया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें एश्टन एगर ने 36वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड मार पवेलियन भेजा।

इससे पहले दो मैचों में भी सूर्या पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। सूर्या ने इसके साथ ही लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

IND vs AUS 3rd ODI Chennai: कुलदीप यादव की इस हरकत से बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा, गुस्से से चेहरा ही नहीं आँख भी हो गयी लाल, देखें वीडियो

तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह तीन बार लगातार डक पर आउट हो चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन बार पहली ही बॉल पर आउट नहीं हुआ था।

या तो कोई बल्लेबाज सिल्वर डक यानी दूसरी गेंद या तीसरी या फिर कई गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुआ था। सूर्या ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। टी-20 के स्टार बल्लेबाज के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है कि वे ताउम्र इसे नहीं भुला पाएंगे। सूर्या की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय भी बन गई है।

देखें सूर्या का लगातार तीसरी बार आउट होने वाला वीडियो

गस लॉगी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा बार लगातार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस मामले में वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज गस लॉगी टॉप पर हैं। वेस्ट इंडीज के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज गस लॉगी पाकिस्तान के खिलाफ 4 बार डक पर आउट हुए थे।

प्रमोद्य विक्रमसिंघे हो चुके हैं वनडे की तीन पारियों में लगातार आउट

सूर्या से पहले श्रीलंका के खिलाड़ी प्रमोद्य विक्रमसिंघे के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। विक्रमसिंघे वनडे क्रिकेट की तीन लगातार पारियों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। हालांकि इसमें से एक मैच 1996 और दो मैच 1998 के हैं। विक्रमसिंघे लगातार 4 पारियों में डक पर आउट होने वाले दुनियाभर के बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं।

लगातार 3 पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले सूर्यकुमार प्रमोद्य के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि एक वनडे सीरीज में लगातार गोल्डन डक पर आउट होने वाले सूर्या पहले बल्लेबाज हैं। सूर्या से पहले कई बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं।

IND vs AUS 3rd ODI : टीम इंडिया के हार की वजह बना ये फिस्सडी खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने मौका देकर अपने ही पैरों पे मारी कुल्हाड़ी

Exit mobile version