Home Sports IND vs AUS Updates : चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया...

IND vs AUS Updates : चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव! स्टार बल्लेबाज को मौका

0
IND vs AUS Updates

IND vs AUS Updates : प्रिय फैंस आप भी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे चौथे टेस्ट मैच के नये अपडेट की जानकारी को लेकर उत्शुक होंगे तो आइये जानते हैं। बता दें मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हुआ स्टार बल्लेबाज को मौका मिल मिलने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें चौथे मैच को अपने नाम करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। चौथे टेस्ट मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी। हालांकि चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज आई है। क्या है मामला आइए जानते हैं।

और पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, चेक करें आज की ताजा कीमत

चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव!

चौथे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा नेट अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान गेंद उनके पैर पर लगी और वह थोड़ी देर परेशानी में देखे गए। उन्होंने तुरंत बल्लेबाजी रोकी। इसके बाद हिटमैन ने फिजियो से ट्रिटमेंट लिया और बाद में आइस पैक बांधे हुए नजर आए। तब उनकी चोट को गंभीरता से लिया जा रहा था। माना जा रहा था कि हिटमैन चोट के कारण चौथा टेस्ट मैच मिस कर देंगे। हालांकि अब भारत के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि रोहित अब पूरी तरीके से फिट हैं और वह मेलबर्न टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।

जानिए क्या है रोहित शर्मा का बड़ा अपडेट

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर बात की। उन्होंने कहा कि मेरा घुटना पूरी तरीके से ठीक है। उनके बयान से साफ हो गया कि रोहित फिट हैं और वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

खराब फॉर्म में रोहित शर्मा

रोहित शर्मा खराब फॉर्म में हैं। उनकी पिछली 10 पारियों की बात करें तो हिटमैन ने एक भी शतक नहीं लगाया है। ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित का बल्ला नहीं चल सका था। इसके अलावा रोहित ऑस्ट्रेलिया में भी अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने आखिरी 10 पारियों में 2,52,0,8,18,11,3,3,6 और 10 रन हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं।

और पढ़ें – Sprot trending news : “मिल गया अश्विन का रिप्लेसमेंट!”, लगा चुका है 10वें नंबर पर शतक

Exit mobile version