IND vs AUS 3rd ODI Weather Forecast: राजकोट में आज (27 सितंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज़ में शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी. लेकिन मैच से पहले राजकोट के मौसम ने चिताएं बढ़ा दी हैं. राजकोट में मुकाबले वाले दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
बुधवार को राजकोट में हो सकती है बारिश
weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकोट में दोपहर 12 बजे के करीब 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. मैच की शुरुआत 1:30 बजे से होगी और जब तक ये संभावना घटकर 20 प्रतिशत के करीब पहुंच जाएगी. इसके बाद धीरे-धीरे बारिश की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. ऐसे में मैच के शुरुआती वक़्त में बारिश खलल डाल सकती है, जिससे मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.
मैच के दिन राजकोट का तापमान 25 से 35 डिग्री के करीब रहे सकता है. वहीं करीब 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा अधिक्तर धूप खिली रहेगी. आसमान में 40 प्रतिशत तक बादल छाए रहे सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बारिश मैच में खलल डालती है या फिर फैंस पूरे मुकाबले को आनंद ले पाते हैं.
तीसरे वनडे में भारत के पास हैं सिर्फ 13 खिलाड़ी?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा था कि उनके पास सिर्फ 13 खिलाड़ी मौजूद हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, “अभी हमारे पास चयन करने के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी हैं. गिल को रेस्ट किया गया है. शमी और हार्दिक निजी कारणों से घर चले गए. अक्षर भी मौजूद नहीं हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ियों को वायरल हुआ है. इसलिए, फिलहाल टीम में बहुत अनिश्चितता है जिसमें हम मदद नहीं कर सकते.”
तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव.
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
- मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
- मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
- कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा
- जोश हेजलवुड, तनवीर संघा, मार्कस स्टोइनिस
- पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल
- मिशेल मार्श.