IND vs AUS WTC FINAL: टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच हारकर भी क्या WTC के फाइनल में पहुंच सकती है, आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
पहले दिन खा खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे संजय माजरेकर ने भारतीय टीम के WTC फाइनल में पहुंचने को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत अगर चौथे टेस्ट में हार भी जाता है वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगी।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023 : Big News! ऋषभ पन्त ही नहीं इस खूँखार गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया एक और तगड़ा झटका
संजय माजरेकर ने कहा कि ‘मेरा मानना है, भारत पहले से ही फाइनल में है, लेकिन आपको अभी भी वास्तव में आधिकारिक तौर पर वहां पहुंचना है। श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों को 2-0 से नहीं जीत सकती है,
हालांकि श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में अपनी पकड़ बना ली है। दूसरे दिन का खेल होने तक न्यूजीलैंड 193 रन पीछे है। जबकि श्रीलंका की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है।
Stumps on Day 1️⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!
2️⃣ wickets in the final session as Australia finish the opening day with 255/4 on board.
We will be back tomorrow as another action-packed day awaits💪
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/hdRZrif7HC
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
संजय मांजरेकर का पूरा बयान
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपने बयान में कहा कि ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत फाइनल में पहुंचने की कगार पर है। मुझे लगता है कि भारत वहां पहुंच जाएगा। मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हरा सकता है।’ उन्होंने ये भी कहा कि अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट में हार भी जाती है तो वो फाइनल में जगह बना सकती है, बस न्यूजीलैंड भी श्रीलंकाई को 2-0 से न जीतने दे।’
फाइनल की रेस में श्रींलका-भारत
आपको बता दें कि टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट जीतकर भारत डब्ल्यूटीसी (World Test Championship) के फाइनल में सीधा पहुंच जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया पहले से ही फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं WTC के फाइनल में जाने के लिए श्रीलंकाई टीम भी इस रेस में बनी। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत अहमदाबाद टेस्ट जीतता है या उसे श्रीलंका की हार पर निर्भर रहना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें – Moto G73 5G: Good News! Motorola का झक्कास स्मार्टफ़ोन Moto G73 5G आज होगा लॉन्च, यहाँ जानिए क्या होगी? कीमत और स्पेसिफिकेशन्स