Home News IND vs BAN 2nd Test Match: Big News! अश्विन ने लगाया विजयी...

IND vs BAN 2nd Test Match: Big News! अश्विन ने लगाया विजयी चौका, तो बांग्लादेशी खिलड़ियों के बहने लगे आंसू, देखें वीडियो

0
IND vs BAN 2nd Test Match: Big News! अश्विन ने लगाया विजयी चौका, तो बांग्लादेशी खिलड़ियों के बने लगे आंसू , देखें वीडियो

IND vs BAN 2nd Test Match: अश्विन ने लगाया विजयी चौका, तो बांग्लादेशी खिलड़ियों के बने लगे आंसू , आपको बता दें , दिलों की धड़कन वाला भारत और बांग्लादेश(India and Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच रविवार(Sunday) को समाप्त हुआ। मैच में भारत ने 3 विकेट(3 Wicket) से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने शानदार 42 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्होंने मैच में 4 विकेट भी हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

मैच के चौथे दिन भारत एक समय संकट की स्थिति में आ गया था। एक समय मैच में भारत का स्कोर 74 रन पर 7 विकेट हो गया। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारत(india) मैच हार जाएगा, लेकिन श्रेयस अय्यर(Shreyas Aiyar) और आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 71रनों की अविजित साझेदारी की। आर अश्विन ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली। Big News! Virat Kohli Reaction: विराट कोहली का रिएक्शन देख लोगो के छूटे पसीने, देखें वीडियो

आर आश्विन ने ही मैच के अंत में भारत के लिए विनिंग शाॅट(winning shot) खेला। उनके विनिंग शाॅट खेलते ही ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई। ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल(Captain KL Rahul) खुशी के मारे झूम उठे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

भारत की अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया से

आपको बता दें कि यह सीरीज जीत भारत को विश्व चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी अहम थी। अब इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका के दूसरे स्थान पर है। उनके 58.93 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92% पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है।

वहीं अब दोनों टीमों की सीरीज़ एक दूसरे के विरूद्ध है। जो फरवरी-मार्च में शुरू होगी। यह सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, ये सीरीज ही दोनों के फाइनल में खेलने और न खेलने का स्क्रिप्ट लिखेगी। Big Latest News! BCCI ने लिया बड़ा फैसला, रोहित शर्मा की वनडे वर्ल्ड कप से छुट्टी, ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा वनडे विश्व कप की कप्तानी!

Exit mobile version